EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

धड़क 2 तीसरे दिन डगमगाई, बॉक्स ऑफिस पर संकट के बादल, कमाई ने चौंकाया


Dhadak 2 Box Office Collection Day 3: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास नहीं रहा. फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिंगल डिजिट में कलेक्शन किया. शाजिया इकबाल की ओर से निर्देशित मूवी के ट्रेलर ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था, लेकिन टिकट खिड़की पर भीड़ नहीं दिख रही. मूवी की कहानी काफी गंभीर है और ये साल 2018 में रिलीज हुई धड़क का सीक्वल है. सैयारा, धड़क 2 से अच्छी कमाई कर रही है. चलिए आपको धड़क 2 के तीसरे दिन का कलेक्शन बताते हैं.

जानें धड़क 2 का तीसरे दिन का कलेक्शन

sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, धड़क 2 ने तीसरे दिन अभी तक 0.02 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. नेट कलेक्शन मूवी ने 7.27 करोड़ रुपये का किया है. फिल्म 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये है और लगता है कि मूवी को बजट की लागत पार करने में बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. ये लव स्टोरी तो सैयारा और सन ऑफ सरदार 2 की कमाई से भी पीछे चल रही है.

धड़क 2 का डे वाइज कलेक्शन

  • Dhadak 2 Box Office Collection Day 1- 3.35 करोड़
  • Dhadak 2 Box Office Collection Day 2- 3.75 करोड़
  • Dhadak 2 Box Office Collection Day 3- 0.02 करोड़

Dhadak 2 Total Box Office Collection- 7.27 करोड़

कैसा है सन ऑफ सरदार 2 का कलेक्शन

Sacnilk के मुताबिक, सन ऑफ सरदार 2 ने तीसरे दिन 0.03 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और अभी तक इसकी कुल कमाई 14.78 करोड़ रुपये हो गई है.

  • Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 1- 7.25 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 2- 7.5 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 3- 0.03 करोड़

टोटल कमाई- 14.78 करोड़

यह भी पढ़ें Son of Sardaar 2 Shooting Locations: लंदन की गलियों से पंजाब की मिट्टी तक, जानें कहां-कहां शूट हुई अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’