Dhadak 2: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर “धड़क 2” सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं. बॉक्स ऑफिस पर भले ही ये सुस्ती से कमाई कर रही हो, लेकिन नेटिजन्स से रोमांटिक ड्रामा की कहानी को भरपूर तारीफ मिल रही है. बीते दिनों अनुराग कश्यप ने फिल्म की तारीफ की. अब फिल्म निर्माता आदित्य कृपलानी ने सोशल मीडिया पर इसकी समीक्षा की और बात करते हुए भावुक हो गए.
आदित्य कृपलानी धड़क 2 का किया रिव्यू
धड़क 2 को लेकर इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए आदित्य कृपलानी ने लंबा सा कैप्शन अटैच किया. जिसमें लिखा था, “@shaz.3.0 और धर्मा प्रोडक्शंस की टीम, आपको सलाम… राहुल बडवेलकर, खूबसूरत कहानी @officialzakirhusain आपने क्या खूबसूरत काम किया है.” क्लिप में उन्होंने कहा कि यह शाजिया की अब तक बेस्ट फिल्म है… उन्होंने इसे करने के लिए काफी कुछ झेला होगा. फिल्म वाकई में काफी खूबसूरत है. आप जरूर फिल्म को मिस न करें और इसे थियेटर्स में जरूर देखें.
सिद्धांत चतुर्वेदी की तारीफ में क्या बोले आदित्य कृपलानी
आदित्य ने अपने नोट में आगे लिखा, “सिद्धांत चतुर्वेदी, गली बॉय के बाद से मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. इस फिल्म में काम करने के लिए शुक्रिया. वो शादी का सीन और अपमान के बाद तुमने जो कुछ भी महसूस किया, वो बहुत खूबसूरत था. तुमने खुद को इसमें झोंक दिया. त्रिप्ति दिमरी का काम भी लाजवाब है… बहुत-बहुत खूबसूरत… शाज 3.0 तुमने ये फिल्म बहुत खूबसूरती से बनाई है.”
धड़क 2 के बारे में
शाजिया इकबाल की ओर से निर्देशित, ‘धड़क 2’ तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ का रीमेक है. ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर अभिनीत ‘धड़क’ का सीक्वल, यह दिखाती है कि आज के दौर में भी समाज पर जातिवाद का साया मंडरा रहा है. कहानी एक लड़के की है, जो ऊंची जाति की लड़की से प्यार करने लगता है. लड़की का परिवार लड़के को नीचा दिखाने की हर संभव कोशिश करता है.
यह भी पढ़ें- Coolie Trailer Review: रजनीकांत की कुली का धांसू ट्रेलर हिट हुआ या फ्लॉप, नेटिजन्स बोले- 1000 करोड़ की फिल्म लोड…