Top 5 movies for Friendship Day: हर रिश्ता खास होता है, लेकिन दोस्ती का रिश्ता सबसे अनमोल माना जाता है. 3 अगस्त 2025 को फ्रेंडशिप डे पर अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते हैं, तो बॉलीवुड की कुछ शानदार फिल्में आपकी इस दिन को और भी खास बना सकती हैं. ये वो फिल्में हैं जो सिर्फ मनोरंजन नहीं करतीं, बल्कि दोस्ती के मायने सिखाती हैं. तो आइए इन फिल्मों की लिस्ट पर एक नजर डालते है और अपने दोस्तों के साथ मिलकर देखते है.
1. Zindagi Na Milegi Dobara (2011)
फिल्म की कहानी तीन दोस्तों अर्जुन, इमरान और कबीर की है, जो एक रोड ट्रिप पर स्पेन जाते हैं. इस ट्रिप के बीच सभी अपने डर, अधूरी बातें और अधूरे रिश्तों का सामना करते हैं. दोस्ती के बीच पुरानी कड़वाहटें भी उभरती हैं, लेकिन साथ में बिताया समय उन्हें फिर से जोड़ देता है. फिल्म में जिंदगी को जीने का तरीका दिखाती है.
2. 3 Idiots (2009)
फिल्म की कहानी रणछोड़, फरहान और राजू तीन इंजीनियरिंग स्टूडेंट की हैं. उनमें से एक ‘रैंचो’ उन्हें सोचने का नया नजरिया देता है. कॉलेज की कंपटीशन और परिवार की उम्मीदों के बीच दोस्ती, जुनून और आत्मविश्वास की कहानी है. फिल्म बताती है कि सच्ची सफलता किताबों में नहीं, सोच में होती है. ‘All is well’ बोलने से हर मुश्किल में मदद मिलती है.
3. Yeh Jawaani Hai Deewani (2013)
फिल्म में चार दोस्त नैना, बनी, अदिति और अवि की कहानी है. कॉलेज ट्रिप पर बनी और नैना करीब आते हैं, लेकिन बनी के सपनों और आजादी की चाह में दोनों अलग हो जाते हैं. सालों बाद दोस्तों की शादी में मुलाकात होती है, जहां वो पुराने रिश्तों और जज्बातों को दोबारा जीते हैं. यह फिल्म दोस्ती, प्यार और खुद को समझने की यात्रा है.
4. Kai Po Che! (2013)
तीन दोस्त ईशान, ओमी और गोविंद साथ में एक क्रिकेट अकैडमी खोलते हैं. सपने, दोस्ती और उम्मीदों की यह कहानी राजनीति, धर्म और त्रासदी की चपेट में आ जाती है. दंगों के दौरान एक बड़ी दुर्घटना उनकी दोस्ती को तोड़ देती है. यह फिल्म बदलते हुए हालात को दिखाती है, जहां सच्ची दोस्त और उनकी यादें हमेशा जिंदा रहती हैं.
5. Chhichhore (2019)
फिल्म में अनिरुद्ध का बेटा परीक्षा में फेल होने के बाद सुसाइड करने की कोशिश करता है, तब वह अपने पुराने दोस्तों की मदद से उसे जिंदगी का मतलब समझाता है. कॉलेज के दिनों की मस्ती, हार-जीत और दोस्ती की कहानी आज की पीढ़ी को सीख देती है कि हार अंत नहीं होती. फिल्म का सिखाती है कि ‘हारे हुए लोग नहीं, हार मानने वाले लूजर होते हैं.’
6. Sonu Ke Titu Ki Sweety (2018)
सोनूू और टिटू बचपन के दोस्त हैं. टिटू की शादी स्वीटी से तय होती है, लेकिन सोनू को शक है कि स्वीटी कुछ छुपा रही है. सोनू अपनी दोस्ती बचाने के लिए स्वीटी की सच्चाई सामने लाने की कोशिश करता है. फिल्म मजेदार अंदाज में दोस्ती बनाम प्यार की लड़ाई को दिखाती है और बताती है कि सच्चे दोस्त हमेशा साथ खड़े रहते हैं.
7. Tamasha (2015)
फिल्म में वेद और तारा की मुलाकात फ्रांस में होती है. दोनों बिना अपनी असली पहचान बताए वक्त बिताते हैं. भारत लौटकर तारा को वेद का बदला रूप मिलता है. वह वेद को उसकी असल पहचान याद दिलाती है कि एक कलाकार, जो समाज की बंदिशों में खो गया है. फिल्म आत्म-खोज, रिश्तों और दिल की सुनने की प्रेरणा देती है.
8. Dil Bechara (2020)
कहानी में किजी और मैनी दोनों गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, लेकिन जिंदगी को खुलकर जीने का हौसला रखते हैं. वे दोस्त बनते हैं, फिर एक-दूसरे को प्यार और हिम्मत देते हैं. यह फिल्म बताती है कि चाहे जिंदगी छोटी हो, लेकिन उसे खूबसूरत बनाया जा सकता है. मैनी का किरदार दर्शकों के दिल में हमेशा के लिए बस जाता है.
ये भी पढ़ें: Mandala Murders में काम करने पर वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेंटली खुद को तैयार…’
ये भी पढ़ें: Mrunal Thakur Networth: कितने करोड़ की मालकिन है ‘सन ऑफ सरदार 2’ की मृणाल ठाकुर, बॉलीवुड के साथ साउथ में भी करती है राज