Mandala Murders: हाल ही में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ में वाणी कपूर का एक अलग ही रूप देखने को मिला. इस वेब सीरीज में वाणी ने एक सख्त और गंभीर सीबीआई ऑफिसर रिया थॉमस का किरदार निभाया है. इस भूमिका के जरिए उन्होंने अपने एक्टिंग करियर के एक नए फेज की शुरुआत की है. वाणी का कहना है कि यह रोल उनके लिए काफी मुश्किल था, क्योंकि इसमें उन्हें बिना किसी बड़े इमोशनल एक्सप्रेशन के, सिर्फ अपनी आंखों और बॉडी लैंग्वेज के जरिए भावनाएं जाहिर करनी थी.
कंफर्ट जोन से बाहर निकली वाणी
वाणी ने बताया कि इस किरदार को निभाते हुए वे पूरी तरह से अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकल गई. उन्हें ना केवल फिजिकली, बल्कि मेंटली भी खुद को तैयार करना पड़ा. किरदार की गंभीरता और उसके इमोशनल ट्रॉमा को लगातार बनाए रखना आसान नहीं था. खासकर तब, जब लंबे एक्शन सीक्वेंस और थका देने वाली फिजिकल ट्रेनिंग भी हो. वाणी ने माना कि इस सीरीज ने उन्हें एक्टिंग के एक नए स्तर पर लाकर खड़ा कर दिया.’मंडला मर्डर्स’ यशराज फिल्म्स की ओर से बनाई गई एक सस्पेंस-थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें वाणी का प्रदर्शन खूब तारीफें बटोर रहा है. दर्शकों ने उनके इस नए अवतार को पसंद किया है.
वाणी का करियर
वाणी ने बताया कि उन्होंने इस रोल को इसलिए चुना क्योंकि यह उनके पहले के सभी किरदारों से बिल्कुल अलग था और उन्हें एक्टिंग को एक नई दिशा में ले जाने का मौका दे रहा था. इंटरव्यू के दौरान वाणी ने अपने शुरुआती करियर की भी बातें की. उन्होंने बताया कि जब वे दिल्ली से मुंबई आई, तो किसी को नहीं जानती थी. वह एक इंट्रोवर्ट यानी कम बोलने वाली इंसान थी, इसलिए फिल्म इंडस्ट्री की चकाचौंध और तौर-तरीकों को अपनाना उनके लिए आसान नहीं था. वाणी ने खुद को दो साल का वक्त दिया था कि अगर ये सपना पूरा नहीं हुआ तो वे आगे बढ़ जाएंगी. लेकिन कड़ी मेहनत और लगातार सीखते रहने की चाह ने उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचाया है.
ये भी पढ़ें: Mrunal Thakur Networth: कितने करोड़ की मालकिन है ‘सन ऑफ सरदार 2’ की मृणाल ठाकुर, बॉलीवुड के साथ साउथ में भी करती है राज
ये भी पढ़ें: Tripti Dimri Upcoming Movies: ‘धड़क 2’ के बाद इन फिल्मों में नजर आएंगी तृप्ति डिमरी, प्रभास और शाहिद कपूर संग भी मचाएंगी धमाल