EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अनुराग कश्यप ने तृप्ति डिमरी की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- मैं ज्यादा कुछ नहीं…


Dhadak 2: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की मोस्ट अवेटेड फिल्म धड़क 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. हालांकि ओपनिंग डे पर इसने काफी कम कमाई की. इसी बीच फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने शाजिया इकबाल की “धड़क 2” की तुलना राज कपूर, बिमल रॉय, गुरु दत्त, के ए अब्बास, बी आर चोपड़ा और यश चोपड़ा की फिल्मों से की है. उन्होंने मूवी की जमकर तारीफ भी की.

अनुराग कश्यप ने धड़क 2 का किया रिव्यू

अनुराग कश्यप ने धड़क 2 के कई पोस्टर और तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने शाजिया की तारीफ करते हुए कहा, “उन्होंने हमें दिखाया है कि भारत असल में कैसा है.” फिल्म मेकर ने आगे कहा, “बहुत लंबे समय में मैंने जो सबसे जबरदस्त मेनस्ट्रीम डेब्यू देखा है, @shaz.3.0 हमें आईना दिखाती है कि भारत असल में उस दायरे से बाहर कैसा है जिसमें हम रहते हैं. @tripti_dimri, @siddhantchaturvedi, @saurabhsachdeva77 @saadcasm_ @priyanktiwarii, @itsharishkhanna, @manjiripupala @vipin.sta के शानदार अभिनय.”

अनुराग ने धड़क 2 की तुलना राज कपूर और गुरु दत्त की फिल्मों से की

उन्होंने आगे कहा कि आजकल फिल्म निर्माता “सोशल प्रासंगिकता वाली मुख्यधारा की फिल्में” बनाना भूल गए हैं. अनुराग ने कहा, “धड़क 2 उस संवाद को दर्शाती है, जिससे हम रोजमर्रा की जिंदगी में बचते हैं. मुख्यधारा का सिनेमा यही होना चाहिए था और राज कपूर, बिमल रॉय, गुरु दत्त, के ए अब्बास, बी आर चोपड़ा, यश चोपड़ा जैसे महान फिल्म निर्माता यही करते थे. तमिल सिनेमा और दक्षिण का बहुत सारा सिनेमा आज भी यही करता है.”

धड़क 2 को अनुराग ने कहा, सशक्त फिल्म

अनुराग ने धड़क 2 को “बेहद साहसी और सशक्त फिल्म” बताया. उन्होंने कहा कि मेरे साथ फिल्म देखने मेरा ड्राइवर भी गया था और अंत होते होते वह रो पड़ा. @dharmamovies की एक बेहद साहसी और सशक्त फिल्म. इसे खुद देखें. मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा. पूरी टीम को बधाई. @prashant316 @animeshpanwar @sanyukta_mohta और बाकी लोग जिन्हें मैं नहीं जानता. शाबाश, टीम. @somenmishra @karanjohar.”

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सुंदर वीरा ने 17 साल तक शो का हिस्सा बने रहने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जेठालाल संग मेरा काफी…