EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सुंदर वीरा ने 17 साल तक शो का हिस्सा बने रहने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जेठालाल संग मेरा काफी…


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 17 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस हर एक कैरेक्टर से दिल से जुड़े हुए हैं. हाल ही में कॉमेडी ड्रामा ने 18वें वर्ष में एंटर किया. जिसके बाद स्टारकास्ट ने इस उपलब्धि को सेलिब्रेट किया. इसी दौरान सुंदर भाई ने 17 साल तक शो का हिस्सा बने रहने पर बात की.

सुंदर भाई ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा बनने पर तोड़ी चुप्पी

जेठालाल के साला का रोल निभाने वाले मयूर वकानी ने कहा, ”तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करना एक बेहतरीन अनुभव रहा है. मैं अहमदाबाद से हूं और मुझे आज भी एक मजेदार वाक्या याद है, जब ‘लकाड़िया पुल’ नाम की जगह पर किसी ने पीछे से मेरी बाइक ओवरटेक की और मुझे चेतावनी दी कि मैं सुंदर का किरदार उस तरह न निभाऊं, जैसा मैं निभाता हूं, क्योंकि उसे लगा कि मैं अहमदाबाद के लोगों की छवि खराब कर रहा हूं. लोग इस शो को इतनी बारीकी से देखते हैं कि वे इस शो से जुड़ गए हैं.”

असित कुमार मोदी और दिलीप सर को मयूर ने कहा शुक्रिया

मयूर उर्फ सुंदर इमोशनल होते हुए कहते हैं, “मैं असित कुमार मोदी, दिलीप सर और पूरी टीम का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इस शो का हिस्सा बनने का मौका मिला.” उन्होंने आगे कहा, “भगवान की कृपा से मुझे शो में अपनी बहन दिशा संग काम करने का मौका मिला. मेरे जेठालाल संग भी कई सीन थे. मैं कलाकारों और दर्शकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो हमें प्यार देते रहते हैं. हर एक्टर को ऐसा परिवार नहीं मिलता और मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं.”

यह भी पढ़ें- Saiyaara के लिए अक्षय कुमार की तारीफ करने पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उनका ऐसा पब्लिकली बोलना…