नेशनल अवॉर्ड जीतने पर शाहरुख बोले- ‘वादा करता हूं…’, रानी मुखर्जी- विक्रांत मैसी ने इस तरह जताई खुशी
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विनर्स की लिस्ट आ चुकी है. अपने तीन दशक से ज्यादा के करियर में पहली बार शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड मिला. अवॉर्ड मिलने के बाद से सेलेब्स और फैंस किंग खान को बधाई दे रहे हैं. शाहरुख को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला और उन्होंने अब एक इमोशनल वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके अलावा विक्रांत मैसी को 12वीं फेल में उनके दमदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, जबकि रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. आइए आपको बताते हैं तीनों ने अपनी जीत पर क्या कहा.
शाहरुख खान ने कहा- मैं जिंदगी भर संजोकर रखूंगा
शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वह कहते हैं, ‘नमस्कार. आदाब. राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना मेरे लिए एक ऐसा पल है जिसे मैं जिंदगी भर संजोकर रखूंगा. राष्ट्रीय पुरस्कार केवल एक उपलब्धि नहीं है, यह मुझे याद दिलाता है कि मेरा काम मायने रखता है. यह मुझे यह संदेश देता है कि मेहनत जारी रखनी है, चलते रहना है, क्रिएटिव बने रहना है और सिनेमा की सेवा करते रहना है. मैं वादा करता हूं कि इस सम्मान को मैं किसी फिनिश लाइन की तरह नहीं बल्कि निरंतर प्रयास और सीखने के लिए ऊर्जा के रूप में इस्तेमाल करूंगा.’
रानी मुखर्जी बोलीं- ये मेरा पहला नेशनल अवॉर्ड है
रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला और ये उनका पहला नेशनल अवॉर्ड है. उन्होंने कहा, “मैं राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर अभिभूत हूं. यह मेरे 30 साल के करियर में पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है. उन्होंने यह पुरस्कार सारी मां को डेडिकेट किया और कहा, “मां के प्यार और अपने बच्चों की रक्षा के लिए उसकी क्रूरता जैसा कुछ नहीं है. मां का अपने बच्चे के लिए प्यार बिना शर्त होता है. मुझे इसका एहसास तब हुआ जब मेरा अपना बच्चा हुआ. इसलिए यह जीत, यह फिल्म बेहद भावनात्मक और व्यक्तिगत लगती है.”
विक्रांत मैसी ने कहा- शाहरुख खान जैसे दिग्गज…
विक्रांत मैसी ने कहा, आज अगर मैं ऐसा कहूं तो, एक 20 साल के लड़के का सपना सच हो गया है. मेरे अभिनय को सम्मान देने और इस फिल्म को इतने प्यार से सुझाने के लिए मैं दर्शकों का हमेशा आभारी रहूंगा. शाहरुख खान जैसे दिग्गज के साथ अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार साझा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.”
यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2: सुनील शेट्टी ने किया अजय देवगन की फिल्म का रिव्यू, कहा- दुनिया में इतनी सारी जगहों में से…