National Film Awards 2025 Updates: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा 1 अगस्त को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में की गई. इन पुरस्कारों के लिए, 1 जनवरी, 2023 से 31 दिसंबर, 2023 के बीच CBFC (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) से प्रमाणन प्राप्त करने वाली फिल्में पात्र थीं. इस साल में पठान, एनिमल, 12वीं फेल, ओएमजी 2, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, द केरल स्टोरी, आदिपुरुष जैसी लोकप्रिय हिंदी फिल्में रिलीज हुईं. तेलुगु सिनेमा में, सीता रामम, मंथ ऑफ मधु, बलागम, दशहरा जैसी फिल्मों ने दस्तक दी थी. वहीं तमिल सिनेमा में, जेलर और लियो जैसी फिल्में बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुईं.
शाहरुख खान सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, रानी मुखर्जी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने फिल्म जवान में दमदार अभिनय के लिए अपने करियर का पहला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता. वो यह पुरस्कार अभिनेता विक्रांत मेसी के साथ संयुक्त रूप से साझा करेंगे. मेसी को 12वीं फेल में उनके शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार के लिए चुना गया है. वहीं रानी मुखर्जी को मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में निभाए गए किरदार के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया.
12वीं फेल सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म
विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित 12वीं फेल को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म चुना गया, जबकि द केरला स्टोरी के लिए सुदीप्तो सेन ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड अपने नाम किया. करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को संपूर्ण मनोरंजन के लिए सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. वहीं, मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी सैम बहादुर को राष्ट्रीय, सामाजिक और पर्यावरणीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया. सैम बहादुर को वेशभूषा और मेकअप के लिए भी सम्मानित किया गया. दिल्ली में वर्ष 2023 के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा जूरी प्रमुख और फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर ने की.
- मलयालम फिल्म पूकलम के लिए विजयराघवन और तमिल फिल्म पार्किंग के लिए मुथुपेट्टई सोमू भास्कर ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार साझा किया. मलयालम फिल्म उलोझोक्कु के लिए उर्वशी और गुजराती फिल्म वश के लिए जानकी बोदीवाला को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया.
- सर्वश्रेष्ठ मलयालम फिल्म का पुरस्कार उलोझोक्कु और सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्म का पुरस्कार वश ने जीता.
- आशीष बेंडे की मराठी फिल्म आत्मपॅम्फ्लेट को किसी निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ पहली फिल्म का पुरस्कार मिला. एवीजीसी (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट, गेमिंग और कॉमिक) श्रेणी की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार तेलुगु फिल्म ‘हनु-मैन’ ने जीता. उसे सर्वश्रेष्ठ एक्शन निर्देशन का पुरस्कार भी हासिल हुआ.
- रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना अभिनीत एनिमल को सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन और सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक (पृष्ठभूमि संगीत) के अलावा री-रिकॉर्डिंग मिक्सर के लिए विशेष उल्लेख पुरस्कार प्रदान किए गए.
- सर्वश्रेष्ठ पटकथा का राष्ट्रीय पुरस्कार तेलुगु फिल्म बेबी और तमिल फिल्म पार्किंग ने साझा किया. बेबी के गाने ‘प्रेमिसथुन्ना…’ के लिए पीवीएन एस रोहित को सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक का पुरस्कार मिला.
- तमिल फिल्म ‘वाथी’ के गानों के लिए जीवी प्रकाश को सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया.
- कसारला श्याम को तेलुगु फिल्म ‘बालागम’ के गाने ‘ऊरु पल्लेतुरु…’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार चुना गया.
- दीपक किंगरानी को मनोज बाजपेयी के अभिनय से सजी हिंदी फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ के लिए सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखक पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया.
- सर्वश्रेष्ठ संपादन और सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन का पुरस्कार मलयालम फिल्मों ‘पुक्कलम’ और ‘2018’ को प्रदान किया गया.
- सुकृति वेनी बंदरेड्डी (गांधी तथा चेट्टू), कबीर खंडारे (जिप्सी) और त्रिशा थोसर, श्रीनिवास पोकले व भार्गव जगताप (नाल 2) को सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार पुरस्कार का संयुक्त विजेता घोषित किया गया.
- नाल 2 को सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का पुरस्कार भी प्रदान किया गया.
- अलग-अलग भाषाओं की सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में ‘रोंगतापु 1982’ (असमिया), ‘डीप फ्रिज’ (बांग्ला), ‘पार्किंग’ (तमिल), ‘कंदीलु’ (कन्नड़), ‘शामची आई’ (मराठी), ‘पुस्करा’ (उड़िया), ‘गोड्डे गोड्डे चा’ (पंजाबी) और ‘भगवंत केसरी’ (तेलुगु) विजेता बनकर उभरीं.
यहां देखें पूरी विनर लिस्ट
- बेस्ट एक्टर- शाहरुख खान (जवान), विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
- बेस्ट अभिनेत्री- रानी मुखर्जी
- बेस्ट फीचर फिल्म- 12वीं फेल
- बेस्ट डायरेक्टर- सुदीप्तो सेन (केरला स्टोरी)
- बेस्ट फिल्म क्रिटिक- उत्पल दत्ता
- बेस्ट डायरेक्शन (नॉन फीचर फिल्म)- द फर्स्ट फिल्म
- बेस्ट शॉर्ट फिल्म (नॉन फीचर फिल्म)- गिद्ध द स्कवेंजर
- सोशल और एनवॉयरमेंटल वैल्यू को प्रमोट करने वाली बेस्ट फिल्म (नॉन फीचर फिल्म)- द साइलेंट एपिडेमिक
- बेस्ट डॉक्युमेंट्री- गुड वल्चर एंड ह्यूमन
- बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर (जवान)- शिल्पा राव
- बेस्ट हिंदी फिल्म- कटहल अ जैकफ्रूट मिस्ट्री
- बेस्ट स्टंट कोरियोग्राफी (तेलुगु फिल्म)- हनुमान
- बेस्ट कोरियोग्राफी- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
- बेस्ट साउंड डिजाइन- एनिमल
साल 2024 में इनको मिले थे नेशनल अवॉर्ड
साल 2024 में, जब 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई, तो ऋषभ शेट्टी ने कंतारा के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता था. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सम्मान नित्या मेनन को तिरुचित्राम्बलम के लिए और मानसी पारेख को द कच्छ एक्सप्रेस के लिए शेयर किया. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का सम्मान सूरज बड़जात्या को उनकी फिल्म ‘उंचाई’ के लिए दिया गया और सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मलयालम फिल्म ‘आट्टम’ को दिया गया था. मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन I ने विभिन्न श्रेणियों में चार पुरस्कार जीते. (भाषा)
यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2 vs Dhadak 2 Box Office: अजय देवगन-तृप्ति डिमरी में से कौन बना ओपनिंग डे किंग, सैयारा के सामने किया इतना कलेक्शन