Pawan Singh New Sawan Song: सावन की तीन सोमवारी खत्म हो गई है. अब चौथे सोमवारी का भक्तजन इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक सावन स्पेशल और बोलबम गाने रिलीज हो रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं. बीते दिनों रितेश पांडे, खेसारी लाल यादव, अंकुश राजा जैसे कलाकारों के गाने रिलीज हुए. इसमें पावर स्टार पवन सिंह भी पीछे नहीं है. उनका एक और बोलबम गीत रिलीज हो गया है. जिसका नाम ‘चार चाका ए जीजा’ है.
पवन सिंह का न्यू सॉन्ग ‘चार चाका ए जीजा’ रिलीज
पवन सिंह का न्यू सॉन्ग ‘चार चाका ए जीजा’ में भोलेबाबा और देवघर के सीन्स देखने को मिल रहे हैं. इसमें पवन संग संजना मिश्रा नजर आ रही है. दोनों की केमिस्ट्री बेहतरीन लग रही है. एक्टर चीलम भी बना रहे हैं. वहीं उनकी साली उन्हें चलने के लिए कह रही है. एल्बम को पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. वहीं गीत के लिरिक्स विजय चौहान ने लिखा है. इसके म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह है. विभांशु तिवारी ने इसे निर्देशित किया है. गोल्डी जयसवाल और सनी सोनकर ने सॉन्ग को कोरियोग्राफ किया.
‘चार चाका ए जीजा’ गाने को मिला फैंस से प्यार
‘चार चाका ए जीजा’ गाने को पवन सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर डाला गया है. इसे अभी तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. फैंस सॉन्ग को खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”पूजा बिना हवन के भोजपुरी बिना पवन के ठीक ना लागे हो भईया..पावर यही होता हैं भैया जी..हर हर महादेव..” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”भोजपुरी का शेर सावन में भी तहलका मचा दिया जिओ पॉवर स्टार… नमः पार्वती पतेय हर हर महादेव.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”जैसे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हैं वैसे ही भोजपुरी इंडस्ट्री के महानायक पवार स्टार पवन सिंह हैं.”
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान नहीं ये शख्स अभीरा से मायरा को छीन कर ले जाएगा, अपनी ही मां को आंटी कहेगी पूकी