EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सुनील शेट्टी ने किया अजय देवगन की फिल्म का रिव्यू, कहा- दुनिया में इतनी सारी जगहों में से…


Son of Sardaar 2 Review: कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स की ओर से प्रस्तुत मूवी की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर धड़क 2 से हो रही है. फिल्म का निर्माण अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने किया है. ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय एक बार फिर से जस्सी की भूमिका में दिखे हैं, मृणाल ठाकुर राबिया के रूप में, रवि किशन राजा के रूप में, नीरू बाजवा डिंपल के रूप में नजर आई है. पहली बार अजय और मृणाल साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. फिल्म का रिव्यू सुनील शेट्टी ने किया है.

सुनील शेट्टी ने सन ऑफ सरदार 2 का किया रिव्यू

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अजय देवगन और अहान शेट्टी के साथ तसवीर शेयर कॉमेडी सीक्वल ‘सन ऑफ सरदार 2’ का रिव्यू करते हुए एक्स पर लिखा, दुनिया में इतनी सारी जगहों में से… ये पागलपन तो लंदन में ही हुआ. जस्सी, अजय और अहान के साथ सन ऑफ सरदार 2 देखी. यार, क्या जबरदस्त हंसी का धमाका था. और अजय … वो जो आपने किया, हाहाहा… कमाल था. अहान हंस-हंस के लोटपोट, मैं भी…बहुत कम फिल्में होती हैं जो हर पीढ़ी को एक साथ इतना हंसा दें. अजय … आप ही हैं जो इतनी दीवानगी को भी स्टाइल में दिखा सकते हैं.

6 साल बाद कॉमेडी जॉनर में वापसी को लेकर क्या बोले अजय देवगन

अजय देवगन ने छह साल बाद कॉमेडी जॉनर में वापसी की है. इसे लेकर एक्टर ने कहा, “मुझे पता ही नहीं चला कि मैं छह साल बाद कॉमेडी कर रहा हूं, लेकिन इस फिल्म को करना वाकई बहुत मजेदार था. स्क्रिप्ट खुद ही बहुत मजेदार थी. जब हमने ‘सन ऑफ सरदार 2’ करने का फैसला किया, तो सबसे जरूरी बात ये थी कि इसमें पहले पार्ट से ज्यादा ह्यूमर (हंसी-मजाक) होना चाहिए और हमें खुशी है कि हम वैसी स्क्रिप्ट तैयार कर पाए.”

यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ ओपनिंग डे पर होगी हिट या फुस्स, रेड 2 का टूटेगा रिकॉर्ड?