EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

फिल्म से निकाले जाने पर रिंकू घोष ने इंडस्ट्री के किए कई खुलासे, कहा- ‘हीरो की चलती है…’


Bhojpuri: भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस रिंकू घोष एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. उनका एक पुराना इंटरव्यू बहुत वायरल हो रहा है. यूट्यूब चैनल ‘का हाल बा’ पर करीब 4 महीने पहले उन्होंने एक इंटरव्यू दिया था, जिसे भोजपुरी एक्टर मनमोहन तिवारी होस्ट करते हैं. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत, संघर्ष और भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़ी कई अंदर की बातें बताई थी कि उन्हें बिना वजह फिल्म से निकाल दिया गया था क्योंकि हीरो को किसी दूसरी एक्ट्रेस के साथ काम करना था.

रिंकू घोष ने इस इंटरव्यू में इंडस्ट्री की कई राज बताया कि यह केवल अफवाह नहीं है, हिरोइनों को हीरो की मर्जी से हटाया जाता है. उनके साथ खुद भी यह फिल्म ‘धरती पुत्र’ (2005) के समय हुआ था. रिंकू के कहा, “मेरी अगली सुबह की फ्लाइट बुक थी और रात को ठीक 12 बजे कॉल आया कि मुझे फिल्म से निकाल दिया गया है.” जब उन्होंने वजह पूछी तो जवाब मिला कि “मनोज जी (मनोज तिवारी) को अब कोई नई हिरोइन चाहिए.” 

रिंकू ने पहले से ही मनोज तिवारी के साथ ‘दरोगा बाबू आई लव यू’ जैसी सुपरहिट फिल्म कर चुकी थी, तो उन्हें उम्मीद थी कि दोनों की जोड़ी को फिर मौका मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने जब मनोज तिवारी से इस बारे में पूछा, तो उन्होंने माना कि यह उनकी गलती थी. उन्होंने कहा, “अगर मेकर्स किसी और को लेना चाहें और हीरो नहीं मानता, तो वो उसकी बात मान लेते है और बोलते है कि अगली फिल्म में प्रॉब्लम करेगा.” 

रिंकू ने यह भी कहा कि यह सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री की बात नहीं है, बल्कि सभी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा चलता होगा, जहां हीरो की चलती है. कई बार एक्ट्रेसेस को सिर्फ इसलिए काम नहीं मिलता क्योंकि किसी हीरो को नई जोड़ी चाहिए होती है. रिंकू घोष की यह बातें कलाकारों के आत्मसम्मान और करियर दोनों पर असर डालती हैं. उनके इस इंटरव्यू से एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में राजनीति पर बहस छिड़ गई है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: सावन में छाया अंकुश राजा और पल्लवी सिंह का गाना, ‘सोलहो सोमरिया’ में दिखा भक्ति और प्यार का संगम

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: विक्रांत सिंह राजपूत की ‘सईंया जी की जय हो’ का ट्रेलर रिलीज, भूतनी से प्यार और शादी कर बैठे मोनालिसा के पति