Saiyaara Box Office: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब तक फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 273.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और दर्शकों से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. वहीं, अब फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी और यशराज फिल्म्स के CEO अक्षय विधानी ने फिल्म की सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
एएनआई से बात करते हुए मोहित सूरी ने कहा, “हमारा मकसद सिर्फ एक अच्छी फिल्म बनाना और दर्शकों को खुश करना था.” उन्होंने कहा कि उन्हें इतनी बड़ी सफलता की उम्मीद नहीं थी.”
#WATCH | Mumbai | On the success of the movie ‘Saiyaara’, director Mohit Suri says, “…My only motive was to make a good film and make the audience happy. We never expected the amount of love the movie has received…Yash Raj Films (YRF) supported me in making this film” pic.twitter.com/jzf9sCX1fg
— ANI (@ANI) July 30, 2025
वहीं, यशराज फिल्म्स के CEO अक्षय विधानी ने बताया कि इस फिल्म का आइडिया पहली बार एक मंदिर में हुआ था. उन्होंने कहा, “हम मोहित सूरी से पहली बार एक मंदिर में मिले थे. वहीं फिल्म का आइडिया सामने आया और तभी तय हो गया था कि यह फिल्म बननी चाहिए. जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे यकीन हो गया कि ये फिल्म दिलों को छू जाएगी.”
#WATCH | Mumbai | On the success of the movie ‘Saiyaara’, Yash Raj Films CEO, Akshaye Widhani says, “We decided to make a love story and Yash Raj Films (YRF) has always been known for its love stories…The movie was first discussed in a temple, so we are blessed…In the first… pic.twitter.com/2UahE9WFpr
— ANI (@ANI) July 30, 2025
यह भी पढ़े: Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा का दुनियाभर में बोलबाला, 13 दिनों में पार किया 400 करोड़ का आंकड़ा