Son of Sardaar 2 Review: जस्सी रंधावा की अपनी भूमिका दोहराते हुए, अजय देवगन “सन ऑफ सरदार 2” में पगड़ीधारी अवतार में फिर से वापस आ गए हैं. फिल्म में मृणाल ठाकुर, रवि किशन, विंदू दारा सिंह और संजय मिश्रा भी हैं. गौरतलब है कि मूवी बस कुछ घंटों में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और बॉक्स ऑपिस पर इसकी टक्कर तृप्ति डिमरी की धड़क 2 और सैयारा संग होगी. मूवी का रिव्यू सामने आ गया है. आइये जानते हैं कैसी है ये मूवी.
सन ऑफ सरदार 2 का फर्स्ट रिव्यू आया सामने
अभिनेता से क्रिटिक्स बने कुलदीप गढ़वी ने सोशल मीडिया फिल्म का रिव्यू किया. उन्होंने लिखा, “मुझे सेंसर बोर्ड की स्क्रीनिंग में सन ऑफ सरदार 2 देखने का मौका मिला और आपको बता दूं कि यह कॉमेडी, जबरदस्त एक्शन, इमोशन और दिल को छू लेने वाले पलों से भरपूर एक मनोरंजक फिल्म है. यह 100 परसेंट साफ-सुथरी फैमिली फिल्म है, जो हर उम्र के लोगों को पसंद आएगी. हमने ऐसी फिल्में पहले भी देखी हैं, हां लेकिन अजय देवगन की मूवी में नई कहानी और जबरदस्त कॉमेडी है.” उन्होंने आगे कहा कि सन ऑफ सरदार 2 का पहला पार्ट मजेदार है, वहीं दूसरे पार्ट में यह दमदार मोड़ों के साथ गति पकड़ती है.

सन ऑफ सरदार 2 की रेटिंग
सन ऑफ सरदार 2 की रेटिंग के बारे में बात करते हुए, कुलदीप ने लिखा, “बेस्ट में से एक… बेहतरीन सीन्स के बीच कहानी में रोमांटिक कॉमेडी का तड़का है. पंजाबी गर्मजोशी, क्रिमिनल मोड़ और पारिवारिक मूल्य आपको धमाकेदार क्लाइमैक्स की ओर लेकर जाते हैं.” उन्होंने फिल्म को 4 स्टार भी दिए. गौरतलब है कि सन ऑफ सरदार 2 का रनटाइम दो घंटे 35 मिनट है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो मूवी की ओपनिंग काफी कम होने वाली है.
यह भी पढ़ें- Dhadak 2 First Review: हिट या फ्लॉप… त्रिप्ति डिमरी की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, मिले इतने स्टार्स