Rakhi Special Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में फेस्टिवल और पारिवारिक रिश्तों को दर्शाने वाले गानों की एक अलग ही अहमियत होती है. ऐसे में रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्योहार पर एक बेहद भावुक और सुंदर भोजपुरी गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गाने का नाम है ‘घरवा के लक्ष्मी बहिना’, जिसे अंकुश राजा और प्रियंका सिंह ने गाया है. 2024 में रिलीज हुए इस गाने को यूट्यूब चैनल ‘अंकुश राजा ऑफिशियल’ पर रिलीज किया गया था.
करोड़ों व्यूज पा चुका है गाना
रक्षाबंधन का त्योहार जैसे-जैसे पास आ रहा है, इस गाने की लोकप्रियता एक बार फिर से बढ़ गई है. इस गाने को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा बार सुना जा चुका है और हर साल रक्षाबंधन के समय यह ट्रेंड में आ जाता है. ‘घरवा के लक्ष्मी बहिना’ गाना भाई-बहन के रिश्ते को बेहद खूबसूरत तरीके से दिखाता है. इसमें बहन अपने भाई को राखी बांधती है और दोनों के बीच का प्यार, भावनाएं और आपसी समझ को गाने में बहुत ही सरल और सच्चे अंदाज में दिखाया गया है. गाने में भाई कहता है कि “बहन, तू ही हमारे घर की लक्ष्मी है”, जो रिश्ते की अहमियत को दर्शाता है.
त्योहार के मौके पर एक सही चॉइस
सावन का महीना जल्द ही खत्म होने वाला है और 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है. ऐसे में यह गाना भाई-बहन के रिश्ते को सेलिब्रेट करने का एक बेहतरीन माध्यम है. सोशल मीडिया पर लोग इस गाने को अपने भाई या बहन की फोटो और वीडियो के साथ इस्तेमाल कर रहे हैं. राखी के समय हर कोई अपने रिश्ते को स्पेशल फील कराना चाहता है, तब ‘घरवा के लक्ष्मी बहिना’ जैसा गाना एक परफेक्ट ऑप्शन बन जाता है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: फिल्म से निकाले जाने पर रिंकू घोष ने इंडस्ट्री के किए कई खुलासे, कहा- ‘हीरो की चलती है…’
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: सावन में छाया अंकुश राजा और पल्लवी सिंह का गाना, ‘सोलहो सोमरिया’ में दिखा भक्ति और प्यार का संगम