Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है, जिसने बीते 17 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज किया है. इस शो में कई पॉपुलर कैरेक्टर आए और गए, लेकिन दयाबेन यानी दिशा वकानी की वापसी का इंतजार अब भी हर दर्शक को है. अब मिसेज सोढ़ी का किरदार निभा चुकीं जेनिफर मिस्त्री ने दिशा वकानी की वापसी पर बड़ा खुलासा किया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
“कल से आ रही हूं…”
जेनिफर मिस्त्री ने ‘पिंकविला’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि दिशा वकानी लॉकडाउन के बाद शो के सेट पर एक बार लौटी थीं.उन्होंने बताया कि दिशा ने ब्लाउज का माप तक दिया था और कहा था, “कल से आ रही हूं.” लेकिन उसके बाद वो कभी नहीं लौटीं. यह बात सुनने के बाद फैंस के बीच उम्मीद जगी, लेकिन यह वापसी अधूरी ही रह गई.
“अब शो में वापसी नहीं कर पाएंगी…”
जेनिफर ने यह भी बताया कि उस समय दिशा दूसरी बार प्रेग्नेंट थीं और प्रोडक्शन टीम को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था. जब उन्हें दिशा की प्रेग्नेंसी का पता चला तो उन्हें बड़ा झटका लगा. जेनिफर के अनुसार, “टाइम कमिटमेंट के चलते दिशा अब शो में वापसी नहीं कर पाएंगी.”
टॉक्सिक माहौल की वजह से कहा अलविदा?
कई बार कहा गया कि दिशा ने सेट के टॉक्सिक माहौल की वजह से शो छोड़ा, लेकिन जेनिफर ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा, “दिशा शादी के बाद प्रेग्नेंसी के नौवें महीने तक शूट करती रहीं. वो एक फैमिली पर्सन हैं और हमेशा अपने परिवार को प्राथमिकता देती हैं. उन्होंने कभी सेट पर कोई नेगेटिविटी नहीं फैलाई.”
दयाबेन की जगह लेना नामुमकिन
दयाबेन एक ऐसा किरदार है, जिसकी जगह भर पाना किसी के लिए भी आसान नहीं. दर्शकों को आज भी उनकी हंसी, बात करने का अंदाज और गरबा बेहद याद आता है. जेनिफर की मानें तो अब कोई और एक्ट्रेस शायद दया का किरदार निभा सकती है, लेकिन दिशा वकानी की जगह कोई नहीं ले सकता.
यह भी पढ़े: Saiyaara Box Office: ‘सैयारा’ बनी रिकॉर्ड तोड़ ब्लॉकबस्टर, एस.एस. राजामौली की इस फिल्म को दे डाली पटखनी