Saiyaara: मोहित सूरी की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है. सिर्फ 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 13 दिनों में 273.50 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. जहां सिनेमाघरों में दर्शकों का क्रेज थम नहीं रहा, वहीं निर्देशक मोहित सूरी भी इस सफलता से बेहद खुश हैं. हाल ही में कोमल नाहटा से बातचीत में मोहित सूरी ने ‘सैयारा’ के लीड एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा के बारे में कई दिलचस्प बातें शेयर कीं. उन्होंने अहान को लेकर कहा, “वो लड़का फुल छपरी है.” आइए बताते हैं क्या कुछ कहा.
“ये लड़का फुल छपरी है”
मोहित ने बताया कि शूटिंग के दौरान अहान ने कहा, “सर, मैंने तो एक डायमेंशन भी इनमें नहीं छुआ है. मुझे याद है, शूटिंग के 30वें दिन, जब 50 फीसदी शूट हो चुका था. ये लड़का हमारे क्रिएटिव प्रोड्यूसर की तरफ मुड़ा और कहा- सुमन्ना, मैंने क्या किया था ऑडिशन में? ऐसा तो कोई ऑडिशन दिया ही नहीं था मैंने. मुझे बोला गया था, तुम इस रोल के लिए एकदम सही हो.”
डायरेक्टर ने आगे बताया कि अहान की एनर्जी ‘इलेक्ट्रिक’ है और असल जिंदगी में वो एकदम गैटी गैलेक्सी वाला लड़का है, जो फ्रंट बेंचर्स के लिए परफॉर्म करता है. उन्होंने कहा, “जिस तरह वो डांस करते हैं. वह फ्रंट बेंच पर बैठने वालों के लिए नाचते हैं. आपने वो वीडियोज देखे नहीं है जो उसने अब हटा दिए. टिकटॉकर है ये लड़का. फुल छपरी है. एकदम भरा हुआ. गैटी गैलेक्सी वाला लड़का जो बांद्रा में है.”
अनीत पड्डा के बारे में क्या बोले मोहित सूरी?
वहीं, अनीत पड्डा के बारे में मोहित ने कहा कि वो इतनी नेचुरल हैं कि जब कोई उम्मीद भी नहीं करता, तब वो अपनी कॉमिक टाइमिंग से चौंका देती हैं. दोनों ही एक्टर्स में अभी बहुत कुछ ऐसा है जो दर्शकों को देखने को बाकी है.
यह भी पढ़े: Saiyaara Box Office: ‘सैयारा’ बनी रिकॉर्ड तोड़ ब्लॉकबस्टर, एस.एस. राजामौली की इस फिल्म को दे डाली पटखनी
The post Saiyaara की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद डायरेक्टर ने अहान पांडे को लेकर कही बड़ी बात, बोले- फुल छपरी है… appeared first on Prabhat Khabar.