EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पवन के अलावा अक्षरा सिंह संग अफेयर को लेकर खेसारी लाल यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मोहब्बत से अलग होना…’


Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अक्सर अपने काम के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. जहां अब तक उनके नाम को ज्यादातर पवन सिंह के साथ जोड़ा जाता रहा है. कुछ सालों पहले ही दोनों ने यह रिश्ता खत्म कर अपने अलग रास्ते कर लिए है. वहीं अब एक पुराना इंटरव्यू एक बार फिर सुर्खियों में है, जिसमें खेसारी लाल यादव ने अक्षरा संग अपने अफेयर की बात कुबूल की थी.

क्या रिश्ता था अक्षर खेसारी के बीच?

एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में खेसारी से अक्षरा सिंह के साथ रिश्ते को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने सीधे तौर पर मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “अरे महाराज, आप भी…” जिससे बातचीत और दिलचस्प हो गए. इसके बाद जब खेसारी से उनके पुराने बयान के बारे में पूछा गया कि ब्रेकअप के बाद 6 महीने तक रोते रहे थे?, तो उन्होंने कहा, “हां, बिल्कुल. मोहब्बत एक ऐसी चीज है, जिससे अलग होना किसी को भी दर्द दे देता है. अगर हमारा कोई पालतू जानवर भी मर जाए, तो दुख होता है, वो तो इंसान थी. जब कोई अपनी प्यारी चीज खो देता है, तो रोना आता है. हमारे साथ भी यही हुआ था. लेकिन अब हम उनका सम्मान करते हैं और उनके काम की इज्जत करते हैं.”

खेसारी के साथ इस हिंदी गाने में आई थी नजर

पॉडकास्ट में कई सवाल किए गए, जिनमें अक्षरा सिंह का दावा है कि जब उन्होंने कुछ एक्टर्स से दूरी बनाई, तो पूरी इंडस्ट्री ने उनका बायकॉट कर दिया. उन्हें मजबूरी में गाने गाने पड़े क्योंकि कोई उनके साथ फिल्म में काम नहीं करना चाहता था. इस पर खेसारी ने कहा, “ऐसा कुछ नहीं है. मैंने उनके साथ बाद में ‘सुनामी’ नाम का एक हिंदी गाना किया था, जो यूट्यूब पर खूब हिट हुआ था. वो बहुत टैलेंटेड हैं, अच्छी एक्ट्रेस हैं और गायिका भी. वो आज भी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में टैलेंट को पहचाना जाता है. अक्षरा आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अच्छा काम कर रही हैं और उनके पास काम की भी कोई कमी नहीं है.”

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: एक्ट्रेस रिचा दीक्षित की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज, ‘शादी एक सौदा’ ने दिखाई दहेज और टूटे पिता की बेबसी

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘तेरी मोहब्बत का ये…’ कार में बैठकर इस शख्स के साथ रोमांटिक गाना गाती नजर आई अक्षरा सिंह, वीडियो वायरल