एक्ट्रेस रिचा दीक्षित की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज, ‘शादी एक सौदा’ ने दिखाई दहेज और टूटे पिता की बेबसी
Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा हमेशा से सामाजिक मुद्दों को पर्दे पर उठाने के लिए जाना जाता है. ऐसी ही एक नई फिल्म जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है, जिसका नाम है ‘शादी एक सौदा’. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जो दिल को छू लेने वाली कहानी के साथ समाज को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर देता है. इस फिल्म को दहेज जैसी गंभीर मुद्दों पर बनाया गया है, जो आज भी हमारे समाज में बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है.
बेटी की शादी में पिता की दिखी बेबसी
ट्रेलर की शुरुआत एक आम परिवार की झलक से होती है, जहां एक पिता अपनी बेटी की शादी के लिए दहेज जुटाने की कोशिश करता दिखता है. शादी जैसे पवित्र रिश्ते को जब पैसों और लेन-देन का सौदा बना दिया जाता है, तो इससे कई जिंदगी बर्बाद हो जाती हैं. फिल्म का नाम ‘शादी एक सौदा’ भी इसी दर्दनाक सच्चाई को बयान करता है. यह कहानी समाज के उस क्षेत्र को दिखाती है, जहां लोग बेटी की शादी को बोझ मानते हैं और दहेज की मांगें उन्हें अंदर से तोड़ देती हैं. ट्रेलर में एक पिता का संघर्ष, एक बेटी का दर्द और समाज का बेरहम चेहरा इन सबको भावुक अंदाज में दिखाता है.
फिल्म के स्टारकास्ट
फिल्म में रिचा दीक्षित, अनारा गुप्ता और मनु कृष्णा जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. ट्रेलर में इन सभी का अभिनय बहुत प्रभावशाली नजर आता है. खासतौर पर रिचा दीक्षित का भावनात्मक प्रदर्शन दर्शकों को गहराई से जोड़ता है. ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों का रिएक्शन भी काफी पॉजिटिव रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इसे एक जरूरी फिल्म बता रहे हैं जो दहेज जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ आवाज उठाती है. फिल्म का ट्रेलर न सिर्फ भावनाओं से भरपूर है, बल्कि समाज को आईना दिखाने का भी काम करता है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: 22 साल बाद भी नंबर वन, इस एक्टर की भोजपुरी फिल्म का रिकॉर्ड आज तक तोड़ना हुआ मुश्किल, देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘तेरी मोहब्बत का ये…’ कार में बैठकर इस शख्स के साथ रोमांटिक गाना गाती नजर आई अक्षरा सिंह, वीडियो वायरल