Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” इन दिनों अरमान के सात साल पहले लिए गए एक फैसले के इर्द-गिर्द घूमता है. इस फैसले ने न सिर्फ अरमान को, बल्कि अभीरा, उनकी बेटी मायरा और यहां तक कि गीतांजलि को बुरी तरह तोड़कर रख दिया. दरअसल अरमान ने हाल ही में कबूल किया कि मायरा कोई और नहीं बल्कि पूकी ही है. इस सच को जानकर अभीरा बुरी तरह टूट गई.
मायरा से उदयपुर मिलने आएगी गीतांजलि
ये रिश्ता क्या कहलाता है के मौजूदा ट्रैक में, अभीरा फाइनली सात साल बाद अपनी बेटी मायरा से मिलती है. दोनों के बीच इमोशनल पल देखने को मिलता है. वह मायरा को वापस पाकर खुश तो है, लेकिन उससे जुड़ नहीं पा रही है. दूसरी ओर, मायरा को उदयपुर में अपनी नई जिंदगी में ढलने में मुश्किल हो रही है और वह अभी भी अभीरा को अपनी मां के रूप में स्वीकार नहीं कर पाई है. दूसरी ओर, गीतांजलि, मायरा से अलग होने का दर्द बर्दाश्त नहीं कर पाती और उससे मिलने उदयपुर जाने का फैसला करती है.
अभीरा को मायरा से मिला एक मौका
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में, अभीरा तब हैरान रह जाती है, जब मायरा अचानक उसे एक मौका देने का फैसला करती है. लेकिन कुछ ही देर बाद, वह खुद को गीतांजलि के साथ एक इमोशनल मोमेंट में पाती है. इधर गीतांजलि अभीरा को चुनौती देती है कि वह मायरा से एक महीने में घुल मिल जाए. अभीरा पहले तो हैरान रह जाती है, बाद में अपनी बेटी के साथ चली जाती है.
संजय संग लड़ाई करेगा कृष
शो के आने वाले एपिसोड में तीज सेलिब्रेशन होगा. जिसमें कृष और उसके पिता संजय के बीच तीखी बहस छिड़ेगी. एक आश्चर्यजनक मोड़ में, कृष संजय को करारा जवाब देता है, जिससे अभीरा हैरान रह जाती है. मनीषा यह ड्रामा देखकर खुश हो जाती है और सोचती है कि संजय को उसके कर्मों का फल मिल गया है.
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अय्यर ने शो में 17 साल तक काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा जेठालाल संग पंगा…