EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘हम फैमिली प्लानिंग…’


Laughter Chefs 2: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की प्रेग्नेंसी की खबरों पर आखिरकार सस्पेंस खत्म हो गया है. टीवी इंडस्ट्री का ये फेमस कपल इन दिनों लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में साथ नजर आ रहा है. इसी शो में एक एपिसोड में अंकिता ने हंसी मजाक में एक ऐसी बात कह दी कि ये सुन हर कोई कन्फ्यूज हो गया. दरअसल, शो के सेट पर कृष्णा अभिषेक उनसे कुछ सामान लेकर भागने लगते हैं. फिर अंकिता उनके पीछे दौड़ती हैं और मजाक में बोल देती हैं कि वह प्रेग्नेंट हैं. 

विक्की जैन ने किया खुलासा 

अंकिता की यह बात सुनते ही सेट पर मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं और कृष्णा हंसते हुए कहते हैं कि अब तो लल्ला होने वाला है. इस पर करण कुंद्रा भी पूछ बैठते हैं कि क्या सच में अंकिता प्रेग्नेंट है? अंकिता की ये बात सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई, जिसके बाद हर कोई जानने के लिए उत्सुक था कि क्या अंकिता मां बनने वाली हैं या फिर ये सिर्फ मजाक था. हालांकि अब खुद विक्की जैन ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में इस बात से पर्दा हटा दिया है. विक्की ने कहा कि बहुत दिनों से ये अफवाह चल रही है कि अंकिता प्रेग्नेंट हैं. इस वजह से उनकी फैमिली भी बार-बार सवाल पूछ रही है.

2021 में हुई थी शादी 

इस पर अंकिता ने भी साफ कर दिया कि फिलहाल वह प्रेग्नेंट नहीं हैं. अंकिता ने हंसते हुए कहा कि वह सवालों से थक गई हैं. हम फैमिली प्लानिंग को लेकर बात कर रहे है लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है. दिसंबर 2021 में विक्की और अंकिता की शादी के बाद से ही दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है. सोशल मीडिया पर भी दोनों अक्सर अपनी लाइफ की झलकियां शेयर करते रहते हैं. अब कपल के इस नए खुलासे के बाद साफ है कि फिलहाल गुड न्यूज का इंतजार थोड़ा लंबा होगा.

ये भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show: नवजोत सिंह सिद्धू फिर शो से हुए बाहर? अर्चना पूरन सिंह के साजिश का कपिल ने किया खुलासा

ये भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 का फ्रंट लुक पोस्टर में धधकती आग के बीच युद्ध करते दिखे ऋषभ शेट्टी, इस दिन सिनेमाघरों में मचेगा तहलका