Ramayana: नितेश तिवारी की ओर से निर्देशित फिल्म रामायण इन-दिनों ट्रेंड में है. हाल ही में मोस्ट अवेटेड मूवी का ऑफिशियल टीजर रिलीज किया गया था. जिसमें खुलासा किया गया कि रणबीर कपूर श्रीराम की भूमिका निभाएंगे. वहीं साई पल्लवी सीता, यश रावण, रवि दूबे लक्ष्मण और सनी देओल हनुमान की भूमिका निभाएंगे. अब दीपिका चिखलिया, जो टीवी की सीता के रूप में जानी जाती हैं, उन्होंने फिल्म में अप्रोच न किए जाने पर चुप्पी तोड़ी.
अरुण गोविल के दशरथ बनने पर क्या बोली दीपिका
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बात करते हुए दीपिका चिखलिया ने फिल्म के बारे में बात की. साथ ही अरुण गोविल को कास्ट किए जाने पर भी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, “अरुण को राम के अलावा किसी अन्य भूमिका में देखना… मुझे नहीं पता, ये कैसा होगा, क्योंकि मैंने उन्हें राम के रूप में देखा है और खुद को सीता के रूप में देखा है. मेरे लिए उन्हें दशरथ के रूप में देखना वास्तव में थोड़ा अलग है, लेकिन फिर मुझे लगता है कि यह वास्तव में उनकी पसंद है. यह बहुत पर्सनल है कि लोग कैसा महसूस करते हैं.”
रामायण में न लिए जाने पर दीपिका चिखलिया ने तोड़ी चुप्पी
उन्होंने इस राज से भी पर्दा उठाया कि अपकमिंग महाकाव्य के लिए निर्माताओं ने उनसे किसी भी भूमिका के लिए संपर्क नहीं किया. उन्होंने कहा, “मुझसे कभी संपर्क नहीं किया गया. मुझे लगता है कि उन्होंने इस बारे में मुझसे बात करने की भी जहमत नहीं उठाई.” उन्होंने यह स्पष्ट करते हुए कहा कि नए प्रोजेक्ट में उनकी कोई भागीदारी नहीं है.
अगर उनसे रामायण के लिए संपर्क किया जाता तो क्या वह हां कहती
दीपिका ने आगे बताया कि अगर उनसे संपर्क किया भी जाता तो भी वह किसी और रामायण प्रोडक्शन का हिस्सा बनने से हिचकिचातीं. एक्ट्रेस ने कहा, “एक बार जब मैंने सीता का किरदार निभा लिया, तो मुझे नहीं लगता कि मैं रामायण में कोई और किरदार निभा सकती हूं. यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैं निश्चित नहीं हूं. अगर मैं महाभारत या शिव पुराण में कुछ कर रही होती, तो मैं इस पर विचार कर सकती थी, लेकिन रामायण फिल्म में नहीं.”
यह भी पढ़ें- Panchayat Season 5 OTT Release: पंचायत 5 की रिलीज डेट अनाउंस, इस साल देगी दस्तक, नोट कर लें डेट