EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पहले रानी और अब आम्रपाली! फिल्म के सेट पर ये सब करती है भोजपुरी एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल


Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस रानी चटर्जी और आम्रपाली दुबे फिल्मों के सेट के बीच अपनी रील और वीडियो शेयर करती रहती है, जिसमें वह कभी डांस, तो कभी कुकिंग के जरिए मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ती. इस बार भी आम्रपाली ने शूटिंग के बीच में कुछ ऐसा किया कि उनका वीडियो वायरल हो गया है. दरअसल, आम्रपाली अपनी आने वाली फिल्म ‘सास बहू यमराज’ की शूटिंग कर रही हैं. इसी बीच उन्होंने अपने ग्रीन रूम में डोसा बनाकर सबको चौंका दिया है. 

वैनिटी वैन में ये करती दिखी आम्रपाली 

आम्रपाली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी वैनिटी वैन में इंडक्शन चूल्हे पर डोसा बनाती दिख रही हैं. वीडियो में वो आधी तैयार हालत में आईने के सामने खड़ी होकर डोसा बना रही हैं और साथ ही मस्ती में डांस भी कर रही हैं. आम्रपाली ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘वैनिटी वैन डायरीज, डोसा.’ फैंस को उनका ये अंदाज खूब पसंद आया है. किसी ने कमेंट किया, ‘अम्मू किचन में क्या बात है!’ तो कोई बोला, ‘मैम रेसिपी भी शेयर कर दीजिए.’ कई फैंस ने तो हार्ट और यमी इमोजी भी भेजे. 

वाराणसी में कर रही है शूटिंग 

आम्रपाली पहले भी कई बार कह चुकी हैं कि उन्हें एक्टिंग के साथ-साथ कुकिंग भी बहुत पसंद है और वो शूटिंग के सेट पर मौका मिलते ही कुछ ना कुछ बना लेती हैं. बात करें आम्रपाली दुबे की अपकमिंग फिल्म की, तो वो जल्द ही ‘सास बहू यमराज’ में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग वाराणसी में चल रही है. कुछ दिन पहले ही फिल्म के क्लैप बोर्ड के साथ आम्रपाली की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. ये फिल्म एसआरके म्यूजिक बैनर के तहत बन रही है और इसे संजय श्रीवास्तव डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर रोशन सिंह हैं.

ये भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 का फ्रंट लुक पोस्टर में धधकती आग के बीच युद्ध करते दिखे ऋषभ शेट्टी, इस दिन सिनेमाघरों में मचेगा तहलका

ये भी पढ़ें: Laughter Chefs 2: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘हम फैमिली प्लानिंग…’