EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

खेसारी लाल यादव के सावन स्पेशल गाने में दिखा मस्तीभरा अंदाज, ‘ड्राइवर अभी नया बा’ में सुनीता संग दिखी केमिस्ट्री


Bhojpuri: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपने फैन्स के लिए सावन के मौके पर एक नया गाना रिलीज कर दिया है. इस बार उनका गाना कोई इमोशनल या रोमांटिक सॉन्ग नहीं, बल्कि मस्ती से भरपूर सावन स्पेशल है. खेसारी के गानों का लोग हमेशा बेसब्री से इंतजार करते हैं और सावन के पहले ही उनके गाने सोशल मीडिया पर धूम मचा देते हैं. उनका नया गाना ‘ड्राईवर अभी नया बा’ 3 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज हुआ है और आते ही छा गया है.

खेसारी और सुनीता की दिखी केमिस्ट्री 

इस गाने में खेसारी लाल के साथ एक्ट्रेस सुनीता सिंह नजर आ रही हैं. सुनीता सिंह पहले भी कई भोजपुरी गानों में दिख चुकी हैं. इस गाने में खेसारी और सुनीता की केमिस्ट्री और मजेदार डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है. गाने के पोस्टर को अन्नपूर्णा फिल्म्स के इंस्टाग्राम पर 2 जुलाई को शेयर किया गया था. पोस्टर में भगवान शंकर की तस्वीर भी नजर आई, जिसके कैप्शन में लिखा कि ‘ड्राईवर अभी नया बा’ हिट मशीन का नया धमाका, आप सबका प्यार और आशीर्वाद चाहिए.’ गाना अन्नपूर्णा फिल्म्स यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. इसे खेसारी लाल के साथ खुशी कक्कड़ ने गाया है.

हाल ही में रिलीज हुई नई फिल्म 

गाने को अखिलेश कश्यप ने लिखा है और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. खेसारी लाल का पिछला गाना भी लोगों को खूब पसंद आया था. कुछ दिनों पहले उनका गाना ‘दिलवा चोरी कै के’ रिलीज हुआ था, जिसे उन्होंने शिल्पी यादव के साथ गाया था. रोमांटिक गाने को यूट्यूब पर अब तक 29 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इसके अलावा खेसारी लाल की सुपरहिट फिल्म ‘डंस’ भी ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन भोजपुरी चैनल पर रिलीज हो चुकी है, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे है और इसके व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे है. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू ने ‘कजरौटा’ गाने में किया जबरदस्त रोमांस, मुस्कान खान संग लगाए जमकर ठुमके

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: निरहुआ के नई फिल्म के सामने हिली प्रदीप पांडे चिंटू की ‘ओम’, रिलीज के एक दिन पहले लिया ये फैसला