EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

शिवानी से मनमुटाव के बाद पवन सिंह का अनोखा अंदाज, मनाते हुए बोले- राजा जी के दिलवा टूट…


Rajaji Ke Dilwa Tut Jaaye Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने हिट गाने ‘राजा जी के दिलवा टूट जाई’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस गाने में उनके साथ नजर आईं हैं खूबसूरत अभिनेत्री शिवानी सिंह, और दोनों की जुगलबंदी ने सोशल मीडिया पर फिर से तहलका मचा दिया है. गाने की रोमांटिक और शरारती केमिस्ट्री को दर्शक खासा पसंद कर रहे हैं. अबतक इस गाने ने कितने व्यूज बटोर डाले हैं, आइए बताते हैं.

255 से ज्यादा बटोर लिए व्यूज

गाने की कहानी में पवन सिंह अपनी रूठी हुई प्रेमिका शिवानी को मनाने की कोशिश करते हैं और कहते हैं, “राजा जी के दिलवा टूट जाई…” पवन का यह अंदाज फैंस को बेहद प्यारा लग रहा है. यही वजह है कि गाने को यूट्यूब पर अब तक 259 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

शिवानी-पवन ने मचाया तहलका

आशुतोष तिवारी के लिखे गए लिरिक्स और प्रियांशु सिंह के शानदार म्यूजिक ने इस गाने को एक जबरदस्त हिट बना दिया है. शिवानी सिंह की मधुर आवाज और पवन सिंह की दमदार परफॉर्मेंस ने गाने को अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है. यह गाना 30 अप्रैल 2024 को DRS Music यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था और उसी दिन से यह ट्रेंड में बना हुआ है.

विदेशों में भी हुआ पॉपुलर

गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह शादी, पार्टी और सोशल मीडिया रील्स में काफी यूज किया जा रहा है. यह गाना बिहार, यूपी ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी भोजपुरी म्यूजिक प्रेमियों के बीच धूम मचा रहा है.

यह भी पढ़े: Ramayana में रणबीर कपूर संग काम करने पर लक्ष्मण बने रवि दुबे ने तोड़ी चुप्पी, बोले- उनका एटीट्यूड…