EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Ramayana में रणबीर कपूर संग काम करने पर लक्ष्मण बने रवि दुबे ने तोड़ी चुप्पी, बोले- उनका एटीट्यूड…


Ramayana: रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश स्टारर मेगा बजट फिल्म ‘रामायण’ का पहला लुक टीजर आखिरकार सामने आ गया है और फैंस इसे ब्लॉकबस्टर इन द मेकिंग बता रहे हैं. रणबीर श्रीराम के किरदार में नजर आ रहे हैं और उनके साथ लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं टीवी जगत के पॉपुलर अभिनेता रवि दुबे. हाल ही में एक इंटरव्यू में रवि ने रणबीर कपूर के साथ काम करने और रामायण से जुड़ने को लेकर अपनी भावनाएं साझा कीं.

“अपने आप में सौभाग्य की बात…”

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में रवि दुबे ने रणबीर कपूर के साथ काम करने पर बात की. उन्होंने कहा, “जब इस तरह की सफलता आप देख लेते हैं जीवन में, आपको बहुत प्यार मिलता है तो आपके पास एक तरह से एक्ट करने की लिबर्टी होते है, जो बहुत लोग करते हैं, लेकिन रणबीर भाई की विनम्रता, दयालुता, उनकी चुप्पी, काम करने को लेकर उनका एटीट्यूड जब वो बिहाइंड द सीन्स काम कर रहे होते हैं अविश्वसनीय है.”

रवि दुबे ने आगे यह भी कहा कि रणबीर कपूर उनके लिए बड़े भाई के जैसे ही हैं. वो उनका उसी तरह आदर और सम्मान करते हैं.

फिल्म की जबरदस्त स्टारकास्ट

  • रणबीर कपूर – भगवान श्रीराम
  • साई पल्लवी – माता सीता
  • यश – रावण
  • सनी देओल – हनुमान
  • रवि दुबे – लक्ष्मण
  • अरुण गोविल – राजा दशरथ
  • लारा दत्ता – कैकेयी
  • रकुल प्रीत सिंह – शूर्पणखा

रिलीज डेट और प्लानिंग

रामायण को तीन भागों में रिलीज करने की योजना है. इसमें से रामायण पार्ट 1 दिवाली 2026 में और रामायण पार्ट 2 दिवाली 2027 में रिलीज होगा. फिल्म को अत्याधुनिक तकनीक और VFX से बनाया जा रहा है और यह भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक मानी जा रही है.

फर्स्ट लुक टीजर पर फैंस का रिएक्शन

टीजर में रणबीर का श्रीराम वाला अवतार, यश का रावण लुक और साई पल्लवी की शांति से भरी उपस्थिति ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. सोशल मीडिया पर लोग इसे भारत का ‘एपिक यूनिवर्स’ बता रहे हैं.

यह भी पढ़े: Dhurandhar Teaser X Review: रणवीर सिंह का ‘धुरंधर’ से सामने आया धांसू गैंगस्टर लुक, एक्स पर फैंस हुए दीवाने, बोले- ब्लॉकबस्टर…