Metro In Dino Box Office Collection Day 3: अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मेट्रो इन डिनो’ फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में अली फजल, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा जैसे बड़े नाम हैं, लेकिन फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. ऐसे में आइए बताते हैं तीसरे दिन की कमाई कितनी रही.
तीसरे दिन की कमाई रही ठीक-ठाक
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘मेट्रो इन डिनो’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को करीब 1.53 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 11.03 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. हालांकि, यह आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं और इनमें शाम तक बदलाव हो सकता है.
मेट्रो इन-दिनों का कलेक्शन
- Metro In Dino Box Office Collection Day 1: 3.35 करोड़
- Metro In Dino Box Office Collection Day 2: 6 करोड़
- Metro In Dino Box Office Collection Day 3: 1.53 करोड़
Metro In Dino Box Office Collection: 11.03 करोड़
दूसरी फिल्मों से पीछे रह गई ‘मेट्रो इन डिनो’
बॉक्स ऑफिस पर ‘रेड 2’, ‘जाट’, ‘केसरी चैप्टर 2’ और ‘हाउसफुल 5’ जैसी बड़ी फिल्मों के मुकाबले ‘मेट्रो इन डिनो’ काफी पीछे रह गई है. फिल्म की धीमी शुरुआत और गिरता कलेक्शन संकेत देता है कि इसकी लंबी रेस की उम्मीद कम है.
कहानी और बैकग्राउंड
यह फिल्म चार जोड़ों की कहानी है, जो अलग-अलग शहरों में रिश्तों के उतार-चढ़ाव से जूझते हैं. इसमें प्यार, दूरी, करियर और कमिटमेंट जैसे विषयों को छूने की कोशिश की गई है. प्रीतम की और से तैयार किया गया म्यूजिक फिल्म का एक पॉजिटिव पहलू है. यह 2007 में आई ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का सीक्वल मानी जा रही है, जिसमें दिवंगत अभिनेता इरफान खान थे.
यह भी पढ़े: Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 17: आमिर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा 17वें दिन फ्लॉप या हिट? 150 कमाने से सिर्फ इतनी दूर