EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रणवीर सिंह का ‘धुरंधर’ से खिलजी जैसा लुक रिवील, माधवन-अक्षय खन्ना के बदले रूप ने भी फैंस को किया हैरान


Dhurandhar Release Date: रणवीर सिंह ने अपने 40वें जन्मदिन के मौके पर अपनी अगली फिल्म ‘धुरंधर’ का धांसू और पहला टीजर रिलीज कर दिया है. इस टीजर में उनका इंटेंस और पावरफुल लुक फैंस को अलाउद्दीन खिलजी की याद दिला रहा है. लंबे बाल, भारी शरीर और गुस्से से भरा चेहरा—सब कुछ रणवीर के इस किरदार को दमदार बनाता है. ऐसे में आइए बताते हैं कि टीजर में खास क्या है और कब रिलीज होगी फिल्म.

यहां देखें ट्रेलर:

सीक्रेट मिशन पर आधारित है फिल्म की कहानी

धुरंधर के टीजर की शुरुआत होती है आर. माधवन की गूंजती हुई आवाज से, जिससे ये पता चलता है कि फिल्म की कहानी एक सीक्रेट मिशन पर आधारित है. इस मिशन में रणवीर सिंह का किरदार एक सीक्रेट एजेंट के रूप में नजर आएगा, जो देश की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.

इस टीजर में सिर्फ रणवीर ही नहीं, बल्कि बाकी कलाकार भी शानदार नजर आए हैं. आर. माधवन का गंजा और सीरियस लुक देखकर उन्हें पहचानना भी मुश्किल है. वहीं, अक्षय खन्ना भी अपने गंभीर अवतार में फिर से प्रभावित कर रहे हैं. जबकि, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल का लुक भी दमदार और सस्पेंस से भरा है.

माधवन और अक्षय खन्ना ने चुराया शो

जहां रणवीर का एक्शन और लुक टीजर में छाया रहा, वहीं आर. माधवन का ट्रांसफॉर्मेशन भी टॉक ऑफ द टाउन बन गया है. उनका यह लुक काफी हद तक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मेल खाता है. अक्षय खन्ना भी अपने एक्सप्रेशन और स्क्रीन प्रेजेंस से आकर्षित करते हैं.

शूटिंग से पहले ही बना था बज

फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर फैंस काफी समय से उत्साहित थे. शूटिंग के दौरान रणवीर सिंह के कई वीडियो सामने आए थे, जिसमें उनका नया अवतार देखने को मिला. उनकी बॉडी, हेयरस्टाइल और कैरेक्टर की झलक ने पहले ही सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. कहीं न कहीं उनका यह लुक ‘पद्मावत’ फिल्म के खिलजी से मिलता-झूलता है.

धुरंधर की रिलीज डेट

फिल्म के टीजर के साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया गया है. ‘धुरंधर’ 2 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऐसे में अब नया साल बॉलीवुड फैंस के लिए इस ब्लॉकबस्टर एक्शन-थ्रिलर से धमाकेदार शुरुआत करेगा.

यह भी पढ़े: Kannappa Box Office Collection Day 10: 10वें दिन विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’ हुई ठंडी, प्रभास-अक्षय का नाम भी न खींच सका दर्शक