EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Kannappa Box Office Collection Day 10: 10वें दिन विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’ हुई ठंडी, प्रभास-अक्षय का नाम भी न खींच सका दर्शक



Kannappa Box Office Collection Day 10: साउथ सुपरस्टार विष्णु मांचू की मच अवेटेड फिल्म “कन्नप्पा” सिनेमाघरों में रिलीज होते ही चर्चा का विषय बन गई. इस फिल्म में अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल जैसे सुपरस्टार्स के कैमियो ने इसे और भी खास बना दिया है. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. ऐसे में आइए बताते हैं फिल्म ने 10 दिनों में कितनी कमाई कर डाली है.

10वें दिन की कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन (शनिवार) को लगभग 0.03 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 31.25 करोड़ हो चुका है.

दूसरी फिल्मों से मुकाबला

“कन्नप्पा” की टक्कर काजोल की फिल्म ‘मां’ से थी, जो एक हॉरर ड्रामा है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर “कन्नप्पा” ने ‘मां’ को पछाड़ दिया है और धीरे-धीरे दर्शकों के बीच अपनी पकड़ बना रही है.

कन्नप्पा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Kannappa Box Office Collection Day 1: 9.35 करोड़
Kannappa Box Office Collection Day 2: 7.15 करोड़
Kannappa Box Office Collection Day 3: 6.9 करोड़
Kannappa Box Office Collection Day 4: 2.3 करोड़
Kannappa Box Office Collection Day 5: 1.8 करोड़
Kannappa Box Office Collection Day 7: 1.35 करोड़
Kannappa Box Office Collection Day 8: 1.35 करोड़
Kannappa Box Office Collection Day 9: 0.18 करोड़
Kannappa Box Office Collection Day 10: 0.03 करोड़

नेट कलेक्शन- 31.25 करोड़

यह भी पढ़े: Kannappa Box Office Collection Day 9: कछुए की चाल से कन्नप्पा ने 9वें दिन कमाए इतने रुपये, आंकड़े चौंका देगी

The post Kannappa Box Office Collection Day 10: 10वें दिन विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’ हुई ठंडी, प्रभास-अक्षय का नाम भी न खींच सका दर्शक appeared first on Prabhat Khabar.