Krrish 4 में इन 3 पुराने कलाकारों की होगी एंट्री, ट्रिपल रोल में दिखेंगे ऋतिक रोशन, 23 साल बाद इसकी वापसी तय
Krrish 4: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड सुपरहीरो ड्रामा कृष 4 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जहां प्रियंका चोपड़ा के कलाकारों में लौटने की खबर ने फैंस को पहले ही खुश कर दिया है, वहीं अब मूवी को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामना आया है. कृष 4 में प्रीति जिंटा और अनुभवी अभिनेत्री रेखा भी कथित तौर पर शामिल हो रही हैं.
कृष 4 में ऋतिक रोशन निभाएंगे ट्रिपल रोल
ऋतिक रोशन इस मल्टी-स्टारर फिल्म में ट्रिपल रोल निभाने वाले हैं. इंस्टेंट बॉलीवुड ने एक सूत्र के हवाले से बताया, “योजना यह है कि कृष को अलग-अलग समयसीमाओं, पास्ट और फ्यूचर के माध्यम से आगे बढ़ाया जाए, ताकि एक बड़े खतरे को खत्म किया जा सके. वीएफएक्स और प्रोडक्शन पर अधिक ध्यान देने के साथ, फिल्म पारिवारिक भावनाओं और रिश्तों पर भी आधारित रहेगी.”
कृष 4 कब तक जा सकती है फ्लोर पर
कृष 4 के लिए प्री-प्रोडक्शन का काम वाईआरएफ स्टूडियो में चल रहा है, जिसमें एक समर्पित वीएफएक्स टीम फिल्म के प्री-विज़ुअलाइजेशन पर काम कर रही है. ऋतिक स्क्रिप्ट को बेहतर बनाने के लिए अपने लेखकों की टीम और आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. साल 2026 की पहली तिमाही में इसके फ्लोर पर आने की उम्मीद है. कृष 4 में कोई मिल गया के जादू की वापसी भी होगी. इससे पहले, ऐसी अफवाहें थीं कि चीनी सिंगर और रैपर जैक्सन वांग कृष 4 का हिस्सा होंगे.
ऋतिक रोशन वॉर में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन वर्तमान में अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर वॉर 2 के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में हैं, जिसमें जूनियर एनटीआर मुख्य खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं कियारा आडवाणी भी इसमें नजर आ रही हैं.