Ramayana Movie AI Cast: अब रामायण की स्क्रिप्टAI भी पढ़ने लगा है और पढ़ ही नहीं रहा, कास्टिंग तक करने लगा है. नितेश तिवारी की ‘रामायण’ वैसे ही बड़ी चीज है. अब जब आधिकारिक कास्ट आई तो रणबीर कपूर बने राम, साई पल्लवी बनी सीता और ‘KGF’ वाले यश बने रावण. लेकिन तभी ChatGPT (मतलब आपका अपना AI दोस्त) बीच में कूद पड़ा और बोला, रुको… असली रामायण वाली कास्ट तो मेरी है. अब भाईसाहब, इसकी लिस्ट देखिए और खुद तय कीजिए- AI ने सही सोचा या उड़ान भर गया.
राम कौन?
AI ने साफ-साफ बोला- राम चरण को देखो.क्यों? क्योंकि वो “अनुशासन, नैतिक बल, और शांत ताकत” का पर्सनिफिकेशनहैं. RRR में जो किया, वही राम जैसा था. बोलते कम हैं, करते ज्यादा हैं.
सीता कौन?
अब मृणाल ठाकुर.AI की नजर में उनमें “कोमलता, आत्मबल और गरिमा” का भरपूर डोज है. सीता रामम की सीता याद है? बस वही वाला टच चाहिए था.
साथ में AI ने Deepika, Triptii और Aditi Rao Hydari को भी शॉर्टलिस्ट में रखा, लेकिन मृणाल नंबर वन.
रावण कौन?
यहां मसाला है. ChatGPT बोला, “रणवीर सिंह ले आओ भाई!”पद्मावत वाला अलाउद्दीन खिलजी याद है? बस उसमें रावण की पॉलिटिक्स और ट्रेजडी मिला दो, मिल गया खतरनाक कॉकटेल. और अगर थोड़ा इन्टेलेक्चुअल रावण चाहिए तो फहाद फासिल भी लाइन में हैं.

और असली फिल्म?
रिलीज: दिवाली 2026 (भाग 1), 2027 (भाग 2)
राम: रणबीर कपूर
सीता: साई पल्लवी
रावण: कन्नड़ सुपरस्टार यश
हनुमान: सनी देओल
बजट: ₹835 करोड़ (जी हां, इतनी रकम में छोटे देश की अर्थव्यवस्था चल जाए)
संगीत: ए.आर. रहमान + हांस जिमर = दिमाग सुन्न
VFX: DNEG (ऑस्कर जीत चुके हैं, ऐसे ही नहीं).
Ramayana: 835 करोड़ की मेगा फिल्म में कौन निभा रहा है राम, रावण और सीता का किरदार? देखें पूरी डिटेल, बढ़ेगी एक्साइटमेंट
Bigg Boss 19 में पहली बार AI डॉल बनेगी कंटेस्टेंट! जानिए ‘हबूबू’ को, जो सलमान खान के शो में रचेगी इतिहास