Coolie: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’ से बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का पहला लुक सामने आ गया है. आमिर फिल्म में एक दमदार कैमियो रोल निभा रहे हैं, लेकिन उनके लुक और किरदार की चर्चा सोशल मीडिया पर पूरी फिल्म की तरह हो रही है. इस बीच आमिर खान ने फिल्म में रजनीकांत के साथ काम करने पर खुलकर बात की है.
आमिर खान: मैंने स्क्रिप्ट भी नहीं सुनी”
‘कुली’ आमिर खान की तमिल डेब्यू फिल्म है. भले ही रोल कैमियो है, लेकिन फिल्म के निर्देशक लोकेश कनगराज और सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करने का मौका पाकर आमिर बेहद उत्साहित नजर आए.
हाल ही में एक इंटरव्यू में आमिर खान ने बताया, “मुझे ये काम करने में बहुत मजा आया. मैं रजनी सर का बहुत बड़ा फैन हूं… बहुत बड़ा फैन. मेरे मन में रजनी सर के लिए बहुत प्यार और सम्मान है. जब लोकेश ने बताया कि यह रजनी सर की फिल्म है और वह चाहते हैं कि मैं कैमियो करूं, तो मैंने कहा, ‘ठीक है, मैं यह कर रहा हूं.’”
इस बयान से साफ है कि आमिर ने सिर्फ रजनीकांत के लिए यह रोल किया, बिना स्क्रिप्ट सुने.
कुली की दुनिया में आमिर खान बतौर ‘दहा’
आमिर का फिल्म से आया फर्स्ट लुक काफी रफ एंड टफ है. मोनोक्रोम फोटो में वे चश्मा पहने, हाथ में सिगार पकड़े नजर आ रहे हैं. यह पहली बार होगा जब आमिर इस तरह के डार्क शेड कैमियो में दिखेंगे.
फिल्म की स्टार कास्ट और रिलीज डेट
कुली को डायरेक्ट कर रहे हैं लोकेश कनगराज, और रजनीकांत के साथ फिल्म में सौबिन शाहिर, नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज और उपेंद्र भी नजर आएंगे. यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़े: Metro In Dino X Reviews: अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन दिनों’ का चला ऐसा जादू, एक्स पर यूजर्स बोले- दिल टूटने और जुड़ाव…