EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कभी अनुपमा की जान थे ये चेहरे, शो के इन 3 सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, नहीं देख पाएंगे दोबारा पर्दे पर


Anupama: राजन शाही का सुपरहिट सीरियल ‘अनुपमा’ को टीवी पर 5 साल हो गए है. 5 साल बाद भी शो टीआरपी लिस्ट में ज्यादातर नंबर एक पर रहता है. शो में रुपाली गांगुली लीड रोल निभाती है. शो में अभी तक तो कई बार लीप आ चुका है और कास्ट में बदलाव भी हो चुका है. हालांकि फिर भी दर्शकों की लोकप्रियता शो से कम नहीं हुई. ऐसे तो अब कई कलाकार शो का हिस्सा नहीं है, लेकिन ऐसे 3 स्टार्स है जिन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

ऋतुराज सिंह (यशपाल)

‘अनुपमा’ में एक्टर ऋतुराज सिंह, यशपाल का किरदार निभाते थे. अनु में जब लीप आया था और अनुपमा अमेरिका गई थी, तब यशपाल की एंट्री हुई थी. वह अनु के बॉस थे और एक कैफे चलाते थे. हालांकि पिछले साल 2024 में उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी जान चली गई. उनकी उम्र 59 साल थी.

नितेश पांडे (धीरज कपूर)

‘अनुपमा’ में एक्टर नितेश पांडे ने अनुज कपाड़िया के दोस्त धीरज कपूर का किरदार प्ले किया था. शो में अनुज और धीरज की दोस्ती काफी अच्छी दिखाई गई थी. साल 2023 में नितेश को कार्डियक अरेस्ट आया और उन्होंने 51 साल की उम्र में इस दुनिया को अलिवदा कह दिया था.

माधवी गोगटे (अनुपमा की मां)

अनुपमा की मां के रोल में एक्ट्रेस माधवी गोगटे शो में दिखी थी. उन्होंने कई शोज में काम किया था. हालांकि साल 2021 में कोरोना की वजह से उनका निधन हो गया था. उनकी उम्र सिर्फ 58 साल थी.

जानें अनुपमा में क्या दिखाया जा रहा

वहीं, अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सीरियल में दिखाया जा रहा है कि भारती की सर्जरी होने वाली है, लेकिन इसके लिए बहुत सारे पैसे चाहिए. दूसरी तरफ अनुपमा, मनोहर से कहती है कि वह उसके चॉल की महिलाओं को उसके साथ डांस कंपीटीशन में भाग लेने के लिए मनाए.

यह भी पढ़ें- Metro In Dino Box Office Collection Day 1: ब्लॉकबस्टर या फुस्स? ओपनिंग डे पर ‘मेट्रो इन दिनों’ ने की इतनी कमाई, जानकर हो जाएंगे हैरान