Metro In Dino: अनुराग बसु की रोमांटिक ड्रामा फिल्म मेट्रो…इन डिनो आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. हालांकि प्रीतम के म्यूजिक की जमकर तारीफ हो रही है. बीते दिनों रोमांटिक ड्रामा की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसमें कार्तिक आर्यन, अर्जुन कपूर जैसे सेलेबेस शामिल हुए. अब अनुपम खेर ने मूवी की जमकर तारीफ की.
अनुपमा खेर ने मेट्रो इन-दिनों का किया रिव्यू
अनुपम खेर ने मेट्रो…इन डिनो की टीम के साथ एक्स पर एक तस्वीर साझा की. उन्होंने फिल्म की समीक्षा साझा की और इसे बेहतरीन बताया. एक्टर ने लिखा, “उत्कृष्ट: स्पेशल प्रीमियर पर #MetroInDino देखी… क्या अद्भुत फिल्म है! उन्होंने जो जादू रचा है, उसके लिए #AnuragBasu को सलाम. हर आयु वर्ग किसी भी कहानी से खुद को जोड़ पाएगा. हर विभाग प्रथम श्रेणी का है. असली हीरो जीनियस @ipritamofficial है. फिल्म में अन्य हीरो मेरे साथी हैं. इस फिल्म को विश्व सिनेमा प्रेमियों तक पहुंचाने के लिए @tseries और #BhushanKumar और उनकी बेहतरीन टीम को बधाई! जय हो! #MetroInDino #Life #Movies.”

मेट्रो…इन डिनो के बारे में
अनुराग बसु की ओर से निर्देशित मेट्रो…इन डिनो में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में हैं. चार अलग-अलग मेट्रो शहरों में सेट की गई यह रोमांटिक कहानी चार जोड़ों की कहानी है, जो अपनी जिंदगी, प्यार और करियर को लेकर आगे बढ़ते हैं. यह 2007 में आई फिल्म ‘लाइफ़ इन ए…मेट्रो’ का सीक्वल है, जिसे अनुराग बसु ने ही निर्देशित किया था.
यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 15: आमिर खान की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, कमाई चौंकाने वाली