EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गीतांजलि ने अरमान-अभीरा के फैंस की ओर से मिल रही नफरत पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अपना काम पूरी…


Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है ने इस हफ्ते टीआरपी चार्ट पर तीसरा स्थान हासिल किया. लीप के बाद की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है. अरमान मायरा की इच्छा के कारण गीतांजलि से सगाई कर लेता है. हालांकि इसी बीच विद्या की तबीयत खराब होती है, जिसके बाद अरमान को 7 साल बाद उदयपुर आना पड़ता है. यहां अभीरा की स्थिति देखकर वह टूट जाता है. वह उसे पूकी की सच्चाई बताना चाहता है, लेकिन दादीसा बीच में आ जाती है और उसे सुसाइड करने की धमकी देती है.

गीतांजलि को इस वजह से किया जा रहा है ट्रोल

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में यह भी दिखाया गया कि कैसे अरमान जब रोते हुए अभीरा को मायरा की सच्चाई बताने वाला होता है, तो गीतांजलि वहां पहुंच जाती है और उसे ऐसा करने से रोकती है. वह अंदर ही अंदर सोचती है कि अगर अरमान में सच्चाई बता दी, तो वह मायरा को खो देगी और दोनों की जिंदगी से अलग हो जाएगी. इस बात के लिए अभीरा और अरमान के फैंस गीतांजलि को ट्रोल कर रहे हैं.

गीतांजलि को अभीरा और अरमान के लाइफ की दुश्मन बनने पर किया जा रहा है ट्रोल

रूहीन अली उर्फ ​​गीतांजलि को अभीरा और अरमान के फैंस से नफरत मिल रही है. इसपर बात करते हुए रूहीन ने टेली मसाला संग बात करते हुए कहा कि वह खुश है, क्योंकि वह अपना बेस्ट प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर फैंस उनसे नफरत कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वह अपना काम अच्छे से कर रही है. उन्हें नफरत करने, प्यार करने और जो कुछ भी वे महसूस करते हैं उसे कहने का पूरा अधिकार है, लेकिन वे बस अपना काम पूरी तरह से कर सकते हैं और वह उसी पर ध्यान केंद्रित कर रही है. राजन शाही के ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में, हम अभीरा को अंशुमान से सगाई करते हुए देखेंगे.

यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 15: आमिर खान की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, कमाई चौंकाने वाली