Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: अभीरा को पता चली मायरा की सच्चाई, अरमान-गीतांजलि की शादी में करेगी ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. अरमान की वापसी से कहानी में कई चौंकाने वाले मोड़ आए हैं. अरमान को दोषी माना जाता है कि उसने सात साल पहले अभीरा से उसकी पूकी छीन ली है. वह सच्चाई बताना चाहता है, हालांकि दादीसा उसे ऐसा करने से रोकती है. वह कहती है अगर उसने ऐसा किया तो वह आत्महत्या कर लेगी.
अभीरा अंशुमन से शादी करने के लिए होगी राजी
ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए प्रोमो में, हम देखते हैं कि अभीरा अंशुमान से सगाई करने के अपने फैसले पर पुनर्विचार कर रही है. हालांकि जब वह अंशुमान को पूकी के लिए एक उपहार लाते हुए देखती है, तब उसे लगता है कि वह ऐसे दयालु आदमी का दिल नहीं तोड़ सकती. दूसरी तरफ, अरमान गीतांजलि से शादी करने जा रहा है. मायरा/पूकी की वजह से ही अरमान ने यह फैसला लिया है. मायरा गीतांजलि में एक मां को देखती है और उसके आग्रह पर ही अरमान शादी के लिए राजी हुआ है.
इस वजह से गीतांजलि और अरमान की शादी रोकेगी अभीरा
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के अनुसार अभीरा आखिरी समय में अरमान को गीतांजलि से शादी करने से रोकेगी. ऐसा इसलिए नहीं है कि वह उससे प्यार करती है बल्कि उसे पूकी के बारे में सच्चाई पता चल जाएगी. उसे किसी तरह पता चल जाएगा कि मायरा उसकी बेटी है. इसलिए अरमान जैसे ही गीतांजलि को सिंदूर लगाने वाला होगा, वैसे ही अभीरा की एंट्री होगी और वह मांग करेगी कि उसकी बेटी उसे वापस कर दिया जाए. फिर अरमान जिससे चाहे शादी करने के लिए स्वतंत्र है.
यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 15: आमिर खान की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, कमाई चौंकाने वाली
The post Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: अभीरा को पता चली मायरा की सच्चाई, अरमान-गीतांजलि की शादी में करेगी ड्रामा appeared first on Prabhat Khabar.