EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

शादी के 1 साल बाद मां बनने वाली हैं सोनाक्षी सिन्हा? बताया- इस वजह से उड़ती हैं प्रेग्नेंसी की अफवाहें


सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म निकिता रॉय को लेकर लाइमलाइट में है. फिल्म पहले 27 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. निकिता रॉय का निर्देशन एक्ट्रेस के भाई कुश सिन्हा ने किया है. इसमें परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नय्यर भी प्रमुख किरदार निभाते दिखेंगे. फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह अपनी मैरिड लाइफ काफी एंजॉय कर रही है. अपने पति जहीर इकबाल के साथ अक्सर वह तसवीरें और वीडियोज शेयर करती रहती है. इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बात की.

शादी के एक साल बाद मां बनने वाली हैं सोनाक्षी सिन्हा?

दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा ने अपने व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें वह अपने पति जहीर इकबाल से बात करते दिखी. इसके जरिए एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर लोग क्यों सोचते हैं कि वह प्रेग्नेंट हैं. चैट में दोनों खाने को लेकर बात करते है. जहीर पूछते हैं- भूख लगी है. इसपर एक्ट्रेस कहती है, बिल्कुल नहीं. मुझे खिलाना बंद करो. उसके बाद जहीर रिप्लाई करते है, मुझे लगा कि छुट्टियां शुरू हो गई हैं. इसपर एक्ट्रेस फनी रिप्लाई करते हुए कहती है, तुम्हारे सामने मैंने अभी डिनर किया है. इसे बंद करो. जिसके बाद जहीर कहते है, आई लव यू. सोनाक्षी रिप्लाई देती है, आई लव यू मोर.

Image 34
Sonakshi sinha: शादी के 1 साल बाद मां बनने वाली हैं सोनाक्षी सिन्हा? बताया- इस वजह से उड़ती हैं प्रेग्नेंसी की अफवाहें 3

पिछले साल कपल ने की थी शादी

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल सबसे पहले सलमान खान की एक पार्टी में मिले थे. दोनों ने साथ में फिल्म डबल एक्सएल में साथ काम किया था, जिसमें हुमा कुरैशी भी थी. कपल ने पिछले साल 23 जून 2024 को अपने घर में एक प्राइवेट समारोह में शादी की. इस शादी में उनके परिवार और दोस्त शामिल हुए थे. शादी के बाद लवबर्ड्स ने मुंबई में अपने फिल्मी दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन रखा था.

यह भी पढ़ें- Metro In Dino X Reviews: सारा- आदित्य रॉय कपूर की फिल्म मेट्रो इन दिनों लोगों को आई पसंद या किया निराश? यूजर्स बोले- 6 लोग, 6 स्टोरी और…