EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

835 करोड़ की मेगा फिल्म में कौन निभा रहा है राम, रावण और सीता का किरदार? देखें पूरी डिटेल, बढ़ेगी एक्साइटमेंट


Ramayana: नितेश तिवारी की महत्वाकांक्षी परियोजना रामायण की पहली झलक सामने आ गई है. यह फिल्म भगवान राम से जुड़ी सदियों पुरानी पौराणिक कथा को दर्शाने जा रही है. इसमें रणबीर कपूर, केजीएफ स्टार यश, साई पल्लवी जैसे कई सेलेब्स की स्टार पावर है. आइये जानते हैं दर्शक इसमें कौन से स्टार्स को किस रूप में देख सकते हैं और इसका बजट कितना है.

भगवान राम के रूप में रणबीर कपूर

रामायण में भगवान राम बनने के लिए रणबीर कपूर को चुना गया है. अभिनेता इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने जा रहे हैं. मूवी की पहली झलक में रणबीर कपूर का लुक दिखाया गया है. फैंस उन्हें देखने के लिए सुपरएक्साइटेड हैं.

रावण के रूप में यश

केजीएफ स्टार यश इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. वह शक्तिशाली रावण का किरदार निभाने जा रहे हैं. उनके किरदार को बदला लेने की चाहत रखने वाले शक्ति संपन्न व्यक्ति के रूप में वर्णित किया गया है.

साई पल्लवी मां सीता के रूप में

साई पल्लवी भी इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में कदम रख रही हैं. अभिनेत्री फिल्म में मां सीता के रूप में नजर आने वाली हैं.

भगवान हनुमान के रूप में सनी देओल

सनी देओल फिल्म में हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे. पहली झलक में उनके लुक का खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि, रणबीर कपूर और यश की मुख्य भूमिका वाली इस पौराणिक ड्रामा में गदर स्टार को देखना दिलचस्प होगा.

भगवान लक्ष्मण के रूप में रवि दुबे

टीवी स्टार रवि दुबे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. अभिनेता इसमें लक्ष्मण की भूमिका निभाने जा रहे हैं. वह भगवान राम के वफादार और आज्ञाकारी भाई के रूप में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे.

कैकेयी के रूप में लारा दत्ता

कथित तौर पर लारा दत्ता को कैकेयी की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह नितेश तिवारी की फिल्म में कैकेयी के रूप में नजर आएंगी.

इंद्र देवता के रूप में कुणाल कपूर

कथित तौर पर कुणाल कपूर नितेश तिवारी की रामायण में इंद्र देवता के रूप में नजर आने वाले हैं. हाल ही में, सोशल मीडिया पर उनकी तीखी जबड़े वाली तस्वीर वायरल हुई थी

रामायण का कितना है बजट

कथित तौर पर, रामायण 835 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है. फिल्म दो भागों में रिलीज होने जा रही है. पहला भाग दिवाली 2026 में रिलीज होगा जबकि दूसरा दिवाली 2027 में रिलीज होगा. इसे नमित मल्होत्रा ​​ने प्रोड्यूस किया है और यश ने को-प्रोड्यूस किया है.

यह भी पढ़ें- Ramayana Teaser: ‘रामायण’ का रोंगटे खड़े करने वाला टीजर रिलीज, रणबीर-यश की टक्कर ने जीता फैंस का दिल