EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Hera Pheri 3 में वापसी के बाद परेश रावल ने प्रियदर्शन से मांगी माफी, बाबूराव संग राजू, श्याम की तिकड़ी फिर करेगी धमाल


Hera Pheri 3 को लेकर दर्शकों के लिए एक खुशखबरी आई है. कॉमेडी फिल्मों के फैंस के लिए यह बड़ी बात है कि परेश रावल फिर से ‘हेरा फेरी 3’ में बाबूराव बनकर लौट रहे हैं. कुछ महीने पहले खबर आई थी कि परेश रावल ने किसी वजह से फिल्म छोड़ दी है. इस वजह से फैंस काफी नाराज हो गए थे. लेकिन अब परेश रावल ने खुद निर्देशक प्रियदर्शन को फोन कर माफी मांगी और फिल्म में वापसी का फैसला लिया.  

परेश रावल ने मांगी माफी 

प्रियदर्शन ने मिड-डे के साथ इंटरव्यू में बताया कि परेश रावल ने उन्हें कॉल कर कहा कि वो ‘हेरा फेरी 3’ जरूर करेंगे. उनके और प्रियदर्शन के बीच हमेशा इज्जत और भरोसे का रिश्ता रहा है. उन्होंने अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी से भी मुलाकात की और आपस में सारे मतभेद दूर कर लिए. इसके बाद उन्होंने फिल्म दोबारा साइन कर ली. प्रियदर्शन ने यह भी बताया कि राजू, श्याम और बाबू भैया हेरा फेरी की जान हैं. उनके बिना फिल्म नहीं बन सकती. 

अक्षय ने भेजा था कानूनी नोटिस 

उन्होंने आगे बताया कि जब परेश रावल के फिल्म छोड़ने की बात सामने आई थी तो एक बार एक आदमी फ्लाइट में उनके पास आया और बोला, “परेश रावल को वापस लाओ वरना हम फिल्म नहीं देखेंगे.” कुछ महीने पहले परेश रावल ने कुछ निजी कारणों से फिल्म छोड़ने की बात कही थी. अक्षय कुमार ने भी इस वजह से कानूनी नोटिस भेजा था क्योंकि शूटिंग की टाइमलाइन पर असर पड़ रहा था. लेकिन अब परेश रावल की वापसी से सब कुछ फिर ठीक हो गया है.

फिर साथ आयेंगे पुरानी तिकड़ी 

परेश रावल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कहा कि यह फिल्म बननी ही थी, बस थोड़े बदलाव और बातचीत की जरूरत थी. उन्होंने कहा कि प्रियदर्शन, अक्षय और सुनील से उनकी दोस्ती सालों पुरानी है, इसलिए सब कुछ आसानी से सुलझ गया. अब जब अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की पुरानी तिकड़ी एक बार फिर साथ आ रही है तो फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. पहली हेरा फेरी को लोग आज भी याद करते हैं. इसके डायलॉग और मजेदार सीन आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. 

ये भी पढ़ें: Aankhon Ki Gustaakhiyan Trailer: शनाया कपूर के प्यार में पड़े विक्रांत मैसी, फिल्म के रोमांटिक ट्रेलर ने फैंस को बनाया दीवाना

ये भी पढ़ें: The Traitors Grand Finale: उर्फी जावेद, अपूर्वा मुखिजा या पुरव झा! कौन होगा ‘द ट्रेटर्स’ का विनर? जानें फाइनलिस्ट के नाम