EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Son of Sardaar 2 में अजय देवगन संग काम करने पर नीरू बाजवा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- लोग फिल्म देखकर….


Son of Sardaar 2: पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा 12 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं और उनकी अगली फिल्म सन ऑफ सरदार 2 है, जिसमें वह अजय देवगन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी. हाल ही में मोस्ट अवेटेड मूवी का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया था. इसमें अजय जस्सी सरदार के रूप में वापसी करते हैं. वहीं एक अन्य क्लिप में वह सिंघम एक्टर संग डांस कर रही है. दोनों के बीच की केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है. अब उन्होंने अजय संग काम करने पर बात की.

नीरू बाजवा ने अजय संग काम करने पर क्या कहा

नीरू बाजवा ने एक इंटरव्यू में बताया कि सन ऑफ सरदार 2 गाने की शूटिंग से पहले उन्होंने दो दिन तक रिहर्सल की, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि स्टेप्स एकदम अच्छे लगे. उन्होंने सेट पर असली पंजाबी फील लाने में भी मदद की और क्रू को लय में आने के लिए प्रोत्साहित किया. अजय संग शूट करने पर उन्होंने कहा, ”हमारे स्वाभाविक पंजाबी कनेक्शन के कारण हम बहुत आसानी से घुलमिल गए. अजय सर विनम्र हैं और उनके साथ काम करना आसान है.”

सन ऑफ सरदार 2 फिल्म को लेकर क्या बोली नीरू बाजवा

उन्होंने यह भी बताया कि सन ऑफ सरदार 2 सिर्फ कॉमेडी और डांस के बारे में नहीं है, बल्कि यह पंजाबी संस्कृति और परंपराओं को भी दर्शाता है. उन्होंने कहा, “यह फिल्म पंजाब की भावना को दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचाती है. हमें इस पर काम करने में वाकई मजा आया और उम्मीद है कि लोग इसे देखकर ऐसा ही महसूस करेंगे.”

सन ऑफ सरदार 2 के बारे में

नीरू सन ऑफ सरदार 2 में अजय की जस्सी के विपरीत डिंपल सरदारनी की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में कई बड़े कलाकार हैं, जिसमें मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, विंदू दारा सिंह, चंकी पांडे, दीपक डोबरियाल, कुबरा सैत, शरत सक्सेना, अश्विनी कालसेकर, रोशनी वालिया, साहिल मेहता और दिवंगत अभिनेता मुकुल देव जैसे स्टार्स का नाम शामिल है. यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को बड़े पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है.

यह भी पढ़ें-Ramayana: 835 करोड़ की मेगा फिल्म में कौन निभा रहा है राम, रावण और सीता का किरदार? देखें पूरी डिटेल, बढ़ेगी एक्साइटमेंट