EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

थिएटर ही नहीं, ओटीटी पर भी मचेगा बवाल! जुलाई में इन फिल्मों और सीरीज से मिलेगा फूल एंटरटेनमेंट, देखें लिस्ट


OTT Release in July: अगर आप जुलाई में कुछ नया देखना चाहते है और कन्फ्यूज हैं, तो टेंशन छोड़ दीजिए. इस बार जुलाई में कई दमदार फिल्में और सीरीज OTT पर रिलीज होने वाली हैं. कमल हासन की फिल्म से लेकर इस पॉपुलर सीरीज तक, एंटरटेनमेंट का पूरा धमाका होने वाला है. इन फिल्मों और सीरीज को देख कर आपका ये महीना भी शानदार होने वाला है. तो चलिए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज आपकी वॉचलिस्ट में होनी चाहिए.

Head of State

यह एक एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म है. इसे Ilya Naishuller ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में जॉन सेना, इदरीस एल्बा और प्रियंका चोपड़ा जैसे स्टार्स हैं. यह फिल्म 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर आएगी.

Kaalidhar Laapata

यह फिल्म 4 जुलाई को ZEE5 पर रिलीज होगी. इसमें अभिषेक बच्चन लीड रोल में नजर आएंगे. कहानी कालिधर नाम के एक ऐसे आदमी की है जिसे भूलने की बीमारी हो जाती है. इसके बाद वह अपने परिवार से दूर जाने का प्लान करता है, जबकि उसका परिवार उसे छोड़ने की तैयारी कर रहा होता है.

Thug Life 

यह फिल्म पहले 5 जून को सिनेमाघरों में आई थी और अब यह Netflix पर 3 जुलाई को रिलीज होगी. इसे मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कमल हासन लीड रोल में हैं. इसे राज कमल फिल्म्स और मद्रास टॉकीज ने मिलकर बनाया है.

The Good Wife 

यह शो 4 जुलाई को रिलीज होगा. इसमें प्रियामणि और संपथ राज लीड रोल में हैं. इसे रेवती ने डायरेक्ट और इसे बनिजय एशिया ने ओटीटी प्लेटफार्म JioHotstar के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है.

The Hunt: The Rajiv Gandhi Assassination Case

यह सीरीज 1991 में हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के मर्डर केस की कहानी पर बेस्ड है. इसमें दिखाया जाएगा कि उनके कत्ल की साजिश कैसे रची गई थी. यह शो 4 जुलाई से SonyLIV पर देख सकते हैं.

Uppu Kappurambu

यह एक कॉमेडी ड्रामा है. कहानी एक ऐसे गांव की है जहां कब्रिस्तान में दफनाने के लिए जगह ही खत्म हो जाती है. यह फिल्म 4 जुलाई को प्राइम वीडियो पर आएगी.  

Special Ops 2 

Special Ops का पहला सीजन सुपरहिट था और अब इसका दूसरा सीजन 11 जुलाई को JioHotstar पर रिलीज होगा. इस बार भी के के मेनन, करण टेकर, विनय पाठक, मेहर विज और मुझम्मिल इब्राहीम जैसे कई जाने-माने चेहरे नजर आएंगे.

Aap Jaisa Koi

यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इसे विवेक सोनी ने डायरेक्ट किया है और करण जौहर की धर्माटिक एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. इसमें एक संस्कृत के प्रोफेसर और एक फ्रेंच टीचर के बीच की अनोखी लव स्टोरी दिखाई जाएगी. फिल्म 11 जुलाई को Netflix पर आएगी.

Mandala Murders

यह एक थ्रिलर सीरीज है, जो 25 जुलाई से Netflix पर स्ट्रीम होगी. इसे गोपी पुथरन ने डायरेक्ट किया है. इसमें सैमी जोनस हीनी, सुरवीन चावला और वाणी कपूर अहम किरदारों में नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में मिलेगा डबल मसाला, जब शो में होगी सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड की एंट्री! जानें पूरी बात

ये भी पढ़ें: Aamir Khan: ‘एक सामने वाली खिड़की में…’ कई बार रिजेक्ट होने के बाद फिल्मी अंदाज में शुरू हुई आमिर खान-रीना दत्ता की लव स्टोरी