Kannappa: साउथ एक्टर विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और अपनी कहानी, अभिनय और स्टारकास्ट के चलते चर्चा में बनी रही. लेकिन फिल्म के वीएफएक्स (VFX) को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है. अब इस पर खुद विष्णु मांचू ने बयान दिया है और अपनी गलती स्वीकार की है.
कमजोर वीएफएक्स पर विष्णु मांचू का जवाब
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विष्णु मांचू ने कहा, “हमने कुछ बेहतरीन सीन एडिटिंग के दौरान हटा दिए, क्योंकि हमारे पास उस स्तर का वीएफएक्स नहीं था जिसकी हमने कल्पना की थी.” उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि वीएफएक्स की कमी फिल्म का एक कमजोर पक्ष रहा और इस गलती से उन्होंने एक बड़ा सबक सीखा है.
“ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी”
उन्होंने आगे कहा, “यह मेरे लिए एक बड़ा सबक है. मैं अब समझ चुका हूं कि तकनीकी तैयारी कितनी जरूरी होती है. अगली बार हम इससे बेहतर करेंगे और ऐसी गलती नहीं दोहराएंगे.”
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
‘कन्नप्पा’ एक ऐसे शिकारी की कहानी है, जो नास्तिक से आस्तिक बनकर भगवान शिव का भक्त बन जाता है. इसके निर्देशक मुकेश कुमार सिंह और लेखक विष्णु मांचू हैं. इसके अलावा स्टार कास्ट के रूप में मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल, मानोज मांचू जैसे शानदार कलाकार हैं.
कन्नप्पा का अब तक का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 23.36 करोड़ रुपये की कमाई की है. वीएफएक्स की आलोचना के बावजूद फिल्म की कहानी और अभिनय को सराहना मिल रही है. वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 34.5 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है.
यह भी पढ़े: Shefali Jariwala की अचानक मौत के पीछे पति पराग त्यागी का हाथ? करीबी दोस्त बोलीं- वो अकेला रहना चाहते…