EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Hera Pheri 3 के लिए अक्षय कुमार ने वसूली मोटी रकम, परेश रावल, सुनील शेट्टी के हिस्से में आए रुपये


Hera Pheri 3: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर हेरा फेरी सबसे प्रतिष्ठित कॉमेडी फिल्मों में से एक है, जो अपने बेहतरीन निर्देशन, शानदार अभिनय, आकर्षक कहानी और धांसू डायलॉग से फैंस का दिल जीत रही है. इस एडवेंचर कॉमेडी फिल्म को लगभग सभी दर्शकों ने देख लिया है. हेरा फेरी का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था और यह 2000 में रिलीज हुई थी. सालों बाद भी, मूवी के छोटे-छोटे क्लिप्स वायरल होते हैं और इसपर कई मजेदार चुटकुलें भी बनाए जाते हैं.

हेरा फेरी 3 के लिए स्टार्स को मिली इतनी सैलरी

फिल्म में सितारों की सैलरी की बात करते हुए, रियलिटी यूनिवर्स ने एक यूट्यूब वीडियो के जरिए फीस का खुलासा किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार को सभी में सबसे ज्यादा फीस मिली. राजू के किरदार के लिए उन्हें 20 लाख रुपये मिले. उनके बाद, सुनील शेट्टी ने श्याम के किरदार के लिए लगभग 19-20 लाख रुपये लिए. परेश रावल को प्रतिष्ठित किरदार के लिए 16-17 लाख रुपये का भुगतान किया गया था.

स्टार्स ने निभाया था कौन सा रोल

हेरा फेरी में श्याम की भूमिका में सुनील शेट्टी, राजू के किरदार में अक्षय कुमार और बाबूराव गणपतराव आप्टे के किरदार में परेश रावल नजर आए थे. तीनों ने अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीत लिया था. कहानी दो किराएदारों और एक मकान मालिक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें पैसों की सख्त जरूरत है. तीनों को क्रॉस कनेक्शन के जरिए फिरौती के लिए कॉल करके पैसे कमाने का मौका मिलता है.

हेरा फेरी ने कमाए थे इतने करोड़

कमाई की बात करें तो हेरा फेरी 3 ने अपने बजट से तीन गुना ज्यादा कमाई की. इसे 7.5 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. थिएटर में रिलीज होने के बाद फिल्म ने 24.5 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म की सफलता के बाद इसका दूसरा सीक्वल फिर हेरा फेरी बनाया गया.

परेश रावल ने छोड़ी फिल्म

हेरा फेरी 3 को लेकर विवाद सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. दरअसल परेश रावल ने फिल्म से किनारा कर लिया है.वजह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह सच है, लेकिन क्रिएटिव मतभेदों के कारण नहीं छोड़ा है. डायरेक्टर प्रियदर्शन ने भी कहा कि उन्होंने अचानक जाने का फैसला किया. इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है.

यह भी पढ़ें- Pawan Singh New Song: पवन सिंह का नया धमाका ‘पियर फराक वाली 2’ रिलीज, शिल्पी राज के साथ मचाया गर्दा