Anupama: राजन शाही के शो अनुपमा में एक नया लीप जल्द ही आने वाला है, ऐसी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. नया प्रोमो मेकर्स ने जारी किया है, जिसमें अनु ट्रेन में धक्के खाती दिखी. वह मुंबई की सड़कों पर अकेले दिखती है. ऐसा लगता है उसके आगे की सफर में ना तो शाह परिवार उसके साथ है और ना ही उसकी बेटी. हालांकि फैंस के दिमाग में सवाल है कि आखिर ऐसा क्या होगा अनु के साथ जिसकी वजह से वह अकेली पड़ जाएगी. इस बीच सीरियल के नये पोस्टर में राही यानी अद्रिजा राय को ना पाकर फैंस थोड़े मायूस हो गए. उनके चाहने वालों को लग रहा कि वह शो को छोड़ तो नहीं रही. इसपर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया.
लीप के बाद शो से कटेगा राही का पत्ता?
अनुपमा के नये पोस्टर से गायब होने पर अद्रिजा राय ने इंडिया फोरम से बातचीत में कहा कि वह उनकी नयी जर्नी है. मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता है कि वह क्या है, लेकिन मैं इतना कह सकती हूं कि कुछ दिलचस्प आ रहा है. उनसे पूछा गया कि क्या शो में उनका ट्रैक उतना ही अहम होगा जितना पहले था. इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि वह आप देखना, मजा आएगा, शो आगे देखोगो तो. उनके जवाब से इतना तो साफ हो गया कि राही का पत्ता शो से नहीं कटा है. फिलहाल के लिए उनकी आगे की कहानी रिवील नहीं की गई है.
अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड
अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जाएगा कि शो आर्यन और माही की शादी के ईद-गिर्द घूम रही है. शाह और कोठारी परिवार इस शादी के खिलाफ है. हालांकि अनुपमा के मानने के बाद दोनों परिवार वाले उनकी धूमधाम से शादी करवाने के लिए मान जाते हैं. दूसरी तरफ राघव के मन में अनु के लिए भावनाएं आ रही है. राही को राघव नहीं पसंद और वह राघव को अपनी मां से दूर रहने के लिए कहती है. राघव कहता है कि वह ऐसा नहीं कर सकता. आने वाले एपिसोड में नया ट्विस्ट दिखाया जाएगा, जिसमें आर्यन की मौत भी हो सकती है.
यह भी पढ़ें– Bhool Chuk Maaf X Review: राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ ‘ फ्लॉप या हिट? ट्विटर पर मचा रिव्यू का तूफान