EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सनी देओल या अक्षय कुमार? किसने बॉक्स ऑफिस पर मारी फ्लॉप की छलांग


Jaat vs Kesari Chapter 2: अप्रैल 2025 के महीने दो बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. एक सनी देओल की ‘जाट’ और दूसरी अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’. इन दोनों ही फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं, रिलीज के बाद इनपर प्यार भी खूब बरसाया गया है. हालांकि, कमाई के मामले में दोनों ही फिल्मों ने कछुए की चाल चली है और 1 महीने बाद भी 100 करोड़ तक नहीं कमा पाई है. ऐसे में अब इनमें से फ्लॉप की राह पर किसने कदम बढ़ाए हैअन, आइए जानते हैं.

जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह स्टारर एक्शन-थ्रिल्लर फिल्म ‘जाट’ ने 9.5 करोड़ से शानदार ओपनिंग की थी, लेकिन फिर धीरे-धीरे इसकी कमाई में गिरावट आने लगी. गोपीचंद मालिनी की ओर से निर्देशित जाट इस साल की सबसे ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्मों में से एक है और सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म. हालांकि, पहले नंबर ‘गदर 2’ का जलवा अब भी बरकरार है. फिल्म के कमाई की बात करें तो जाट ने अबतक 86.85 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. वहीं, इसके 100 करोड़ कमाने के आसार दूर-दूर तक नहीं नजर आ रहे हैं.

केसरी 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन की ऐतिहासिक ड्रामा ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई थी और अब इस फिल्म को भी रिलीज हुए एक महीने से अधिक समय हो गया है. फिल्म ने रिलीज के दौरान खूब तारीफ बटोरी थी. वहीं, कमाई में इसकी हालत ठीक-ठाक ही रही. अब कलेक्शन की बात करें तो केसरी 2 ने अबतक 91.51 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

ऐसे में इन दोनों आंकड़ों से यह साफ है कि जाट की नैया जल्द ही डूबने वाली है. वहीं, केसरी 2 अभी भी अपनी जगह पर पकड़ बनाए हुए है.

यह भी पढ़े: Sunny Deol जाट की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बाद इस फिल्म से करेंगे ओटीटी डेब्यू, वसूली तगड़ी फीस