Hera Pheri 3 में कार्तिक आर्यन की एंट्री पर सुनील शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बाबूराव, राजू और श्याम को कोई…
Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है. मूवी के कुछ किरदारों की चर्चा तेजी से हो रही है. इस बीच सुनील शेट्टी का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने साफ कहा कि बाबूराव, राजू और श्याम जैसे आइकॉनिक किरदारों की जगह कोई नहीं ले सकता. कार्तिक आर्यन के फिल्म में शामिल होने की चर्चा पर उन्होंने बताया कि वह नया किरदार निभा सकते हैं, लेकिन राजू की भूमिका अक्षय कुमार की ही है. सुनील शेट्टी ने उम्मीद जताई कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है.
हेरा फेरी 3 में होगी कार्तिक आर्यन की एंट्री?
हेरा फेरी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कॉमेडी फिल्मों में से एक है. फिल्म के तीसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन की एंट्री की खबरों पर हाल ही में सुनील शेट्टी ने जूम संग बातचीत में अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि यह फिल्म सिर्फ एक्टर्स की नहीं, बल्कि उनके निभाए किरदारों की वजह से आइकॉनिक बनी है – बाबूराव, राजू और श्याम. ऐसे किरदारों को कोई और रिप्लेस नहीं कर सकता. उन्होंने साफ कहा कि कार्तिक की एंट्री अगर होती है तो वह नए किरदार के रूप में होगी, ना कि राजू की जगह. साथ ही उन्होंने बताया कि अब अक्षय कुमार और निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के बीच सब कुछ ठीक है और उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही शुरू होगी.
बाबू भैया हेरा फेरी 3 में रहेंगे या नहीं?
वहीं परेश रावल के ‘बाबू भैया’ के किरदार को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है. हेरा फेरी फ्रेंचाइज़ में उनका रोल बेहद अहम रहा है. पहले यह खबरें थीं कि वे इस बार नहीं दिखेंगे, जिससे उनके फैन्स चिंतित हो गए थे. लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म में वही पुरानी तिकड़ी – बाबूराव, राजू और श्याम – फिर से साथ नजर आएगी.
यह भी पढ़ें– OTT Releases This Week: इस शुक्रवार ओटीटी पर छाएगा एंटरटेनमेंट का तूफान, वीकेंड बिंज की कर लें तैयारी, रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज