Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में हुई भाविक शर्मा की दोबारा से एंट्री ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. सीरियल में उनके आने से कहानी पूरी तरह से बदल गई. अब वैभवी हंकारे का ट्रैक खत्म हो चुका है और नील संग उसकी कहानी का भी द एंड हो गया है. कहा जा रहा है कि मेकर्स सनम जौहर का भी किरदार खत्म कर रहे हैं. इस बीच भाविका के दोबारा आने से शो की टीआरपी में सुधार आया है. शो में बंगाली एक्टर अभिषेक सिंह एसीपी सवी ठक्कर के सीनियर के रोल में दिख रहे हैं. अब एक्टर ने शो में काम करने पर रिएक्ट किया है.
अभिषेक सिंह ने कहा- भाविक शर्मा की रिटर्न…
गुम है किसी के प्यार में अभिषेक सिंह का नेगेटिव रोल है. फिल्मीबीट संग बातचीत में एक्टर ने कहा कि वह सेट पर नये है और वह एक इंट्रोवर्ट है, इस वजह से वह सबसे ओपन अप होने में वक्त ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाविका की री-एंट्री की वजह से टीआरपी नंबर्स में इजाफा हुआ है. एक्टर ने कहा कि जब आपके काम की सराहना की जाती है तो यह हमेशा बहुत अच्छा लगता है. भाविक शर्मा की रिटर्न फैंस के लिए एक ट्रीट है. मैं उनकी जर्नी में एक बाधा बन रहा हूं और मैं अपना सबसे खराब वर्जन पेश कर रहा हूं. मुझे लगता है कि गुड वर्सेज बैड का डायनैमिक दर्शकों के साथ सही तालमेल बिठा रही है.
सवी होगी किडनैप
गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवी को किडनैप किया गया है. सवी सोचती है कि इसके पीछे ऋतुराज इसके पीछे है, लेकिन वह गलत है. उसकी किडनैप श्रीकांत ने किया. श्रीकांत उससे बदला लेना चाहता है क्योंकि उसे लगता है कि सवी ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि सवी, ऋतुराज से पूछताछ करती है. वह कहता है कि उसका तेजू और रजत के एक्सीडेंट के पीछे कोई हाथ नहीं है.
यह भी पढ़ें– OTT Releases This Week: इस शुक्रवार ओटीटी पर छाएगा एंटरटेनमेंट का तूफान, वीकेंड बिंज की कर लें तैयारी, रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज