Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ दर्शको के बीच काफी पॉपुलर शो है. इस साल की शुरुआत में खबरें थीं कि शो के निर्माता बनिजय एशिया और कलर्स चैनल के बीच अनबन हो गई थी, जिसके कारण ‘बिग बॉस 19’ को कैंसिल कर दिया गया था. ये खबर आने के बाद फैंस काफी निराश हो गए थे. कहा जा रहा था कि इस साल शो नहीं आएगा. हालांकि अब शो को लेकर लेटेस्ट अपडेट आ रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल शो फिर से वापसी के लिए तैयार है और मेकर्स तैयारी में लग गए है.
बिग बॉस 19 को लेकर सामने आया ये अपडेट
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 19 यकीनन हो रहा है और ये एंडेमोल शाइन इंडिया की ओर से निर्मित किया जाएगा. सलमान खान इस बार भी होस्ट के रूप में वापसी करेंगे. ये साल उनका 16वां साल होगा, जब वह बतौर होस्ट शो में नजर आएंगे. इस रिपोर्ट के अनुसार शो का पहला प्रोमो शूट जून के आखिरी दिनों में शूट किया जाएगा. जुलाई के अंत तक इसका प्रीमियर होगा. हालांकि मेकर्स की ओर से ऑफिशियल कंफर्मेशन आना बाकी है.
बिग बॉस 18 में ये बने थे विनर
बिग बॉस 18 के विनर करण वीर मेहरा बने थे और ये इस साल 2025 के जनवरी में खत्म हुआ था. विवियन डीसेना और रजत दलाल शो के पहले और दूसरे रनर अप बने थे. ये सीजन दर्शकों ने काफी पसंद किया था और काफी चर्चा में भी रहा था. इसके अलावा बिग बॉस का ओटीटी वर्जन ने भी लाइमलाइट बटोरा था. इसके पहले दोनों सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था और तीसरे सीजन को अनिल कपूर ने होस्ट किया था, जो करीब डेढ़ महीने चला था. अब इस बार बिग बॉस 19 में क्या खास होगा, ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा.
यह भी पढ़ें– OTT Releases This Week: इस शुक्रवार ओटीटी पर छाएगा एंटरटेनमेंट का तूफान, वीकेंड बिंज की कर लें तैयारी, रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज