Cannes 2025: दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गला के बाद 13 मई से 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है. 24 मई तक कई बड़े सितारे अपने फैशन से रेड कार्पेट पर चार चांद लगाने वाले है. इस फेस्टिवल में दूसरों से अलग और अट्रैक्टिव लूक को प्रेजेंट करना होता है. कई बॉलीवुड स्टार्स ने अपने फैशन से सुर्खियां बटोरी है. इसी बीच एक्ट्रेस रुचि गुज्जर का लुक काफी वायरल हो रहा है. आइए जानते है कि रुचि के फैशन में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र क्या था?
अनोखे हार से आकर्षण का केंद्र बनी एक्ट्रेस
एक्ट्रेस और मॉडल रुचि गुज्जर ने राजस्थानी परिधान को दिखाते हुए गोल्डन कलर के दुल्हन के लहंगे, कुंदन और मोतियों से सजे लिबास से रेड कार्पेट को शानदार बना दिया. हालांकि उन्हें उनके कपड़ों से सुर्खियां नहीं मिली है, उनके हार ने उन्हें आकर्षण का केंद्र बना दिया है. जी हां, रुचि गुज्जर ने एक ऐसा अनोखा हार पहना, जिससे सभी की नजरें सिर्फ उनपर टिकी रह गई और उनका ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आपको बता दें, रुचि ने हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनी हुई हार को पहना था.
प्रधानमंत्री का सम्मान करना चाहती है रुचि गुज्जर
रुचि गुज्जर का लहंगा गोटा पट्टी, जरदोजी और मिरर वर्क से चमक रहा था, जिसे डिजाइनर रूपा शर्मा ने डिजाइन किया है. हालांकि पीएम मोदी के चेहरे वाले पेंडेंट ने लोगों को अपने ओर खींच लिया. रुचि ने इस लुक को लेकर कहा, ‘यह हार एक आभूषण से कहीं बढ़कर है, इस फेस्टिवल में मैं इसे पहन कर अपने प्रधानमंत्री का सम्मान करना चाहती हूं.’ इसके बाद रुचि ने कहा, ‘जब मैं इसे पहन कर रेड कार्पेट पर चली, तो मुझे लगा जैसे मैं पूरे राजस्थान की आत्मा को पहन रही हूं.’
ये भी पढ़ें: War 2: ‘टाइगर श्रॉफ का मुकाबला नहीं कर सकते जूनियर एनटीआर…’ टीजर देख फैंस ने जताई नाराजगी