Bhojpuri: भोजपुरी के एक्टर-सिंगर खेसारी लाल यादव अपने नए गाने को लेकर लाइमलाइट में है. आज उनका नया गाना ‘अहिरान’ यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, जो अब तक 9 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने में खेसारी लाल यादव दो अदाकाराओं के साथ जबरदस्त डांस करते दिखाई दे रहे है. फैंस भी इस गाने को सुन अपने आप को नाचने से रोक नहीं पा रहे है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है.
दो अदाकाराओं ने गाने को बनाया शानदार
सुर म्यूजिक नामक यूट्यूब पर खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का नया गाना रिलीज हुआ, जिसमें वह आकांक्षा पुरी और चाहत सिंह के साथ नजर आ रहे है. गाने में खेसारी एक लाठी लिए स्टेज पर बैठते है और चाहत उनके सामने डांस करते नजर आती है. इसके बाद खेसारी स्टेज पर आकांक्षा को बुलाकर ठुमके लगाते दिखाई देते है. हालांकि आकांक्षा और खेसारी ने एक साथ कई गाने किए है, फिर भी उनदोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री गाने में देखने को मिलती है. गाने में कभी आकांक्षा, तो कभी चाहत के साथ खेसारी अपने डांस करते है.
गाने के व्यूज में हो रही बढ़ोतरी
खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज के आवाज में यह गाना और भी शानदार लग रहा है और आकांक्षा पुरी और चाहत सिंह ने इसे और भी ज्यादा कमाल का बना दिया है. इस गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखा है और इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. चाहत, आकांक्षा और खेसारी के जबरदस्त डांस मूव्स को लक्की विश्वकर्मा ने कोरियोग्राफ किया है. गाने के व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह की इन फिल्मों ने की बॉक्स ऑफिस पर की जबरदस्त कमाई, देखें पूरी लिस्ट