EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

राघव-राही को छोड़ मुंबई में अनुपमा ने की जिंदगी की नई शुरुआत, आएगा जबरदस्त ट्विस्ट


Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा पिछले एक साल में कई बदलावों से गुजरी है. दर्शकों ने देखा कि अनु की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए. अनुज कपाड़िया अब उनके साथ नहीं है. वह अपनी बेटी राही के साथ खुशी खुशी रह रही है. लीप के बाद कहानी में कई नए किरदार पेश किए गए. जिसमें शिवम खजूरिया, अद्रिजा रॉय, राहिल आजम, रणदीप राय, मनीष गोयल और अलका कौशल शामिल है.

अनुपमा के घर में लगेगी आग

राजन शाही के शो अनुपमा के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि गौतम शाह के घर में आग लगा देगा. यह देखकर अनु को बड़ा झटका लगेगा और आर्यन की मौत हो जाएगी. कहा जा रहा है कि वह ड्रग्स की लत के कारण मर जाएगा, लेकिन इसका दोष अनु पर आएगा. शाह परिवार भी घर के बर्बाद होने का दोष अनु पर ही डालेगा.

अनुपमा का नया प्रोमो आउट

सीरियल का एक नया प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसमें अनु की जिंदगी में नया मोड़ दिखाया गया है. प्रोमो में हम देखते हैं कि अनु अब मुंबई में अकेली रह रही है. मेमोरी लॉस वाला कोई ट्रैक नहीं चल रहा है. वह रोजाना नई चुनौतियों का सामना कर रही है, ट्रेन में सफर कर रही है, अपना काम कर रही है और किसी के मामले में दखल नहीं दे रही है. वह अपने जीवन को खुद जीने का फैसला करती है और अपने आस-पास हो रही हर चीज की जिम्मेदारी नहीं लेती. अब उसका नया रूप और नई जिंदगी है.

यह भी पढ़ें- Border 2 के सेट से सनी देओल की पहली तसवीर आई सामने, सेना की वर्दी पहने जंग के लिए दिखे तैयार